अगर आपकी भी बेटी हो गई है 10 साल की तो जरूर सिखाएं ये जरूरी बातें..

Date:

आज के समय को देख ते हुई माँ बाप को बच्चों की चिंता लगी रहती है और अपने बच्चों को कैसे सुरक्षित रखें माता पिता को उनकी बढ़ती उमर के साथ ही सभी चीज़ों की चिंता होने लगती है ऐसे में कभी-कभी बच्चों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बेटी मेंटली, इमोशनली और फाइनेंशियली स्ट्रांग बने तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. बेटी के काम ये जरूरी बातें हमेशा काम आएंगी.
इमोशन कंट्रोल करना सिखाएं:
जब बेटियां 10 साल की हों जाए तो उन्हें धीरे-धीरे यह सिखाना चाहिए कि अपने इमोशन को कैसे कंट्रोल करना है. ताकि वह सही फैसला करने में सक्षम रहे और अपने जीवन में कामयाब हो.
एड्रेस याद रखे:
जब आपकी बेटी 10 साल की हो जाए तो उसे आपका फोन नंबर और आपके घर का एड्रेस जरूर याद करा देना चाहिए, ताकि कभी कोई इमरजेंसी हो तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
सही और गलत की परख:
भविष्य में आप चाहते हैं कि आपकी बेटी सुरक्षित रहे तो उसे किस पर विश्वास करना चाहिए और किस पर नहीं करना चाहिए इस बात की शिक्षा अवश्य दें. बच्चे अक्सर सही और गलत का फैसला नहीं कर पाते हैं. चाहे वह करियर को लेकर हो या लाइफ को लेकर. इसलिए जब बेटी 10 साल की हो जाए तो उसे यह जरूर सिखाएं कि सही और गलत में क्या फर्क है.
अच्छी शिक्षा दें:
अपनी बेटी को आप अच्छी शिक्षा दें और उसे शिक्षा का क्या महत्व है, यह उसे जरूर बताएं, ताकि वह आसानी से अपने लक्ष्य को पा सके. अपनी बेटी को अच्छे संस्कार सिखाएं और दूसरों से कैसे बात करनी है, यह भी उसे जरूर बताएं.
सुरक्षा और स्वास्थ्य:
अपनी बेटी को सुरक्षा के नियम और सावधानियां जरूर बताएं. इसके अलावा स्वास्थ्य और पोषण का महत्व भी उन्हें बताना चाहिए. बेटी को यह समझाएं कि इमरजेंसी के समय में क्या करना चाहिए.
नैतिकता:
अपनी बेटी को नैतिकता के बारे में बताएं. सच्चाई और ईमानदारी, सम्मान और आदर, सहयोग और सहानुभूति की बातें उसे जरूर सिखाएं.
सभी टिप्स से आप अपनी बेटी को मानसिक रूप से मजबूत बना सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आने वाले तीज-त्योहार पर साड़ी से हटकर पहनना है कुछ ट्रेडिशनल तो ये ट्राई करें…

बैक टू बैक आने वाले फेस्टिवल्स की तैयारियों में...

समाज की बेड़ियां तोड़कर आगे आने वाली महिलाएं, देश की आजादी के नाम कर दी जिंदगी !

भारत की उन महिलाओं को सलाम, जिन्होंने देश के लिए...