vasant panchmi : पीला रंग तो वैसे भी ख़ूबसूरती में चारचांद लगा देता है और जब मौका हो ”बसंत पचंमी” का, जो की हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार हैं। इस दिन पीले रंग और पीले रंग की चीजों को शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन सभी लोग पीले रंग के भोजन के साथ पीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं। तो हम आपके लिए लेकर लाएं है कुछ बेहतरीन ऑउटफिट, जिसे आप अपने फैशन में शामिल करके सुंदर लग सकती हैं

पीले रंग की साड़ी
बसंत पंचमी पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए साड़ी एक बेहतर ऑप्शन है। इस खास मौके पर आप पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। अगर आप बसंत पंचमी जैसे शुभ मौके पर इसे वियर करेंगी तो काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

पीले रंग का सूट
इस दिन आप पीले रंग का सूट भी पहन सकती हैं। कई लोगों को केवल पीला पहनना नहीं अच्छा लगता है। ऐसे में आप सफेद या किसी और रंग के सूट के साथ पीले रंग का दुपट्टा भी डाल कर सकती हैं। या फिर आप पीले रंग का ऐसा शेड चुने जो आपकी त्वचा की रंग से थोड़ा हल्का या गहरा हो। और जो आपकी त्वचा की रंग की साथ मेल खाता हो।

ऐसी हो एक्सेसरीज
1-अगर आप भारी पीले रंग कि साड़ी या लहंगा पहन रही है तो सिर्फ बड़े आकार का स्टोनजड़ित मांगटीका पहने। इसके अलावा गले या कानों को खाली छोड़ दे। माथे पर बिंदिया लगाना न भूले और सेंटर पार्टिंग कर मांगटीका पिनअप करके बालो को खुला छोड़ दे।

2-हाथों में चूड़ियां, डायमंड ब्रेसलेट या अंगूठी को पहना जा सकता है। वहीं उँगलियों पर कंट्रास्ट रंग कि नेलपेंट लगाए। यदि आप पीले रंग का वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो लाल ,काली, सफ़ेद या सुनहरें रंग की हील्स पहन सकती हैं। और इसके साथ ही आप पीले रंग का बैग भी ले सकती हैं।

अगर आप सिंम्पल लुक आजमाना चाहती है तो गुलाबी रंग का मेकप करें। यह लुक न्यूड मेकप में ही आता है और यह बहुत अच्छा भी दिखता है। प्रयोग करना चाहती है तो होंठो पर बेबी पिंक कलर लगाएं।
