एक आइडिया ने बदली सुधा की दुनिया, 30 हजार से शुरू किया कारोबार, अब हो रही इतनी कमाई !

Date:

टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में 4G और 5G इंटरनेट सेवा शुरु कर भारतीयों को गूगल, फेसबुक और यूटयूब से जोड़ने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया है। ऐसे में हमारे देश में टेलीकॉम कंपनियों ने एक नए सिरे से परिभाषित करने का भी काम किया है। आज हम जिस कहानी की चर्चा करने जा रहे हैं। यह इसी सूचना क्रांति के उदाहरण के रूप में देखी जा सकती है।
बेगूसराय की सुधा ने यूट्यूब पर वीडियो स्क्रोल करते करते बिजनेस आइडिया को पा लिया। धीरे धीरे इसी आइडिया पर काम कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
बेगूसराय जिले के गंगा किनारे रहने वाली सुधा देवी ने बताया एक दिन वह यूट्यूब पर वीडियो देख रहीं थी। इसी दौरान यूट्यूब पर वीडियो स्क्रोल करने के दौरान कम लागत में झोला निर्माण का काम देखा, जहां बताया जा रहा था कि मात्र 20 से 30 हजार में इस काम से आप हजारों की कमाई रोजाना कर सकते हैं। फिर मैंने 30 हजार का लोन लेकर पहले एक सिलाई मशीन खरीदी फिर काम अच्छा चलता रहा तो एक और सिलाई मशीन खरीदकर एक पड़ोस की महिला को रोजाना के आधार पर 150 पर रोज़गार भी दे दिया।
सुधा देवी ने बताया झारखंड के टाटा से हर महीने 50 हज़ार का, सीमेंट की खाली बोरा लाकर इसे सिलने में करीब एक से दो रुपया तक का खर्च आ जाता है। यानी एक झोला के निर्माण में 5 रूपए तक का सामने आता है। हमारी कमाई बिजली पर निर्भर करती है।अगर दिनभर सही बिजली रही तो घर बैठे 400 झोला का निर्माण कर लेती हूं। ऐसे में 2 हजार तक की कमाई रोजाना हो जाती है, बिजली सही न रही तो हजार से 1500 तक कमाई हो जाती है। वह कहती हैं कि उन्हें इन झोलों को बेचने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता , बल्कि थोक व्यापारी खुद उनके पास आते हैं और झोला खरीदकर ले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related