
Fashion Tips: भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकतर महिलाएं साड़ी पहनती हैं. अक्सर महिलाएं किसी फंक्शन में जाते समय साड़ी पहनना पसंद करती हैं. वहीं डे टू डे लाइफ में भी साड़ी आपके लुक में चार−चांद लगा देती है. लेकिन अब जब पारा इतना बढ़ चुका है तो किसी भी कपड़े को पहनते समय सिर्फ उसका स्टाइलिश होना ही काफी नहीं है, बल्कि आप कंफर्ट लेवल का भी पूरा ध्यान रखें. कॉटन साड़ियां ऑफिस और डे आउटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं.
Kiaaron Women’s Print Jaipuri Cotton Saree

यह साड़ी जयपुरी ब्लॉक प्रिंट में आती है। यह स्किन को किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसका वजन भी काफी कम है इसलिए इसको डेली वियर में कैरी करना आसान है।
यह साड़ी पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है। इसके साथ आपको मैचिंग का ब्लाउज मिलता है।
S R Creation Women’s Cotton Saree

यह Pure Cotton Saree बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट के साथ आती है। इसको आप शादी ब्याह या छोटे-मोटे फंक्शन पर मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Shivanya Handicrafts Lehariya Print Pure Cotton Sarees

यह बहुत ही रिच लुक वाली साड़ी है। इसको पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जायेंगे। यह प्योर कॉटन से बनी साड़ी है, जो 5.50 मीटर लंबी है।
इस Cotton Saree Online के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज मिलता है। यह लाइट वेट साड़ी गर्मी सीजन के लिए बेस्ट हैं। इसको पहनकर आपको पसीने कम से कम आएंगे।