आज हम आपको बताएंगे गुजरात की मशहूर पारंपरिक ब्राइडल पानेतर साड़ी के बारे में। इस साड़ी को गुजराती दुल्हनें अपनी शादी के वक्त पहनती हैं। इसे दुल्हन को माता-पिता की ओर से आशीर्वाद के तौर पर दिया जाता है। बता दें पानेतर साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है, इसका इतिहास भी उतना ही सुंदर है। इस जानते हैं इस साड़ी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में ,
क्या है पानेतर साड़ी ?
गुजरात की मशहूर पारंपरिक पानेतर साड़ी गुजराती कला का एक बेमिसाल नमूना है। इसमें हाथों से की गई एंब्रॉयडरी और एम्बेलिशमेंट देखने को मिलती है। इस साड़ी में आपको कहीं-कहीं हरे और पीले रंग के रेशम के धागों से की गई एम्ब्रॉयडरी भी नजर आएगी, जो साड़ी को बेहद ही खूबसूरत अंदाज देती है।
पानेतर साड़ी को गज्जी सिल्क फैब्रिक से तैयार किया जाता है। इसमें आपको बारीक गोल्डन जरी का काम भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही आपको पानेतर में चेक, डॉट और लहरिया डिजाइन देखने को मिल जाएगी।
अगर पानेतर साड़ी के पल्लू की बात की जाए, तो इसके पल्लू बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। इन पर आपको लाल, पीले, हरे और भगवा रंग के धागों से एंब्रॉयडरी, सीक्वेंस और स्टोन वर्क किया हुआ मिल जाएगा।
जहां पहले पानेतर साड़ी के ब्लाउज बेहद सिंपल हुआ करते थे, वहीं अब इस साड़ी के साथ आपको डिजाइनर ब्लाउज भी देखने को मिल जाएंगे। केवल साड़ी ही नहीं अब आपको लहंगे में भी पानेतर का टच मिल जाएगा।
पानेतर लहंगा
अब आप पानेतर लहंगा भी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। हाल ही, में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई है और फेरे के टाइम पर राधिका मर्चेंट ने भी गुजराती पानेतर के अंदाज में लहंगा पहना था।
इस तरह स्टाइल करें पानेतर साड़ी
वैसे तो आप पानेतर साड़ी को गुजराती स्टाइल में सीधा पल्लू बनाकर कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा अलग लुक पाना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप साड़ी के साथ डिजाइनर कुंदन, मोती, मीनाकारी या फिर आप अनकट डायमंड की हैवी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।