
Relationship Tips: बॉलीवुड हो या आम जिंदगी, आज-कल रिश्तों के टूटने की खबरें आम हो गई हैं. पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता टूटने पर उन दोनों के साथ ही उनसे जुड़े लोग भी दुखी और परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको बिगड़े हुए रिश्ते को सुधारने के उपाय बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आप बिखरे हुए रिश्ते को फिर से जोड़कर रिश्ते में फिर से नई जान फूंक सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.
खुद की गलती मानना भी है जरूरी

कभी भी झगड़ा होने पर सिर्फ पार्टनर पर ही दोष न डाल दें. शांत हो जाने के बाद अपनी गलतियों को समझें. पार्टनर के सामने अपनी गलती को स्वीकार भी करे. इस बात का ध्यान रखें कि पार्टनर के सामने गलती मानने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, बल्कि इससे रिश्ते को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी.
पार्टनर को भी चाहिए पर्सनल स्पेस

कोई आपके कितने भी करीब क्यों न हो, उसे पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. हर किसी की अपनी पसंद-नापसंद, दोस्त-यार, रिश्तेदार होते हैं. अगर आपस में लड़ाई या बहसबाजी ज्यादा हो रही है तो कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को स्पेस दें. इससे पार्टनर आपको मिस करेंगे और खुद भी रिश्ते को जोड़ने की कोशिश में जुट जाएंगे.
मनमुटाव के कारणों पर विचार करें

मनमुटाव के कारणों को पहचानना और समझना महत्वपूर्ण है. अपने खुद के कामों पर चिंतन करें और समझें कि उन्होंने किस स्थिति में कैसे योगदान दिया हो सकता है. चीजों को दूसरे व्यक्ति के नजरिए से देखने की कोशिश करें और अपनी हर गलती को स्वीकार करें.
एक-दूसरे का दें साथ

जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं. अगर आपको ब्रेकअप या तलाक होने से रोकना है तो एक-दूसरे का साथ दें, एक-दूसरे को अहमियत दें. पार्टनर को समय-समय पर इस बात का अहसास दिलाएं कि वह आपके लिए खास है. इसके लिए अगर आपको खुद में भी कुछ बदलाव करना पड़े तो हिचकिचाएं नहीं.