DIWALI FESTIVAL : दिवाली का त्यौहार पंचदिवसिय त्यौहार होता है। इस पर्व को लोग बड़े ही धूम -धाम से पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाते है।इस दिन पूरा देश छोटे-छोटे दीपकों की रोशनी से जगमगा उठता है. प्रत्येक वर्ष दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस त्यौहार को भगवान श्रीराम के लंकापति रावण पर विजय हासिल करने और 14 साल का वनवास पूरा कर घर लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इसलिए इस शुभ अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरों को दीपों से सजाते है और एक दूसरे के घर जाते हैं और मिठाई भी बांटते हैं.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/11/DRGCBF-1-1-jpg.webp)
दिवाली त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. साथ ही इस पर्व को हर्षोल्लास और सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. दिवाली में मुख्य रूप से लक्ष्मी गणेश का पूजन किया जाता है. तो आइये जानते है की इस साल दिवाली कब है और सबसे ज्यादा विशेष दिवाली पूजा का शुभ महूर्त और विधि क्या है? बता दे की इस बार दिवाली 12 नवंबर 2023 को है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा शुभ मुहूर्त पर करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/11/EDYRTHFG-jpg.webp)
इस दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करने का शुभ मुहूर्त शाम 5:39 से शुरू होगा और 7:37 तक रहेगा. तो इस दौरान आप सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन आपको अपने घर को गंगाजल से शुद्ध करना चाहिए।अपने घर के द्वार को रंगोली से सजाना चाहिए। अब पूजा विधि की बात करे तो सबसे पहले पूजा स्थल पर एक चौकी रखे.. फिर उस चौकी पर लाल कपड़ा बिछाए.. इसके बाद उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति. इसके बाद दोनों को तिलक लगाकर महालक्ष्मी पूजन करे और सच्चे मन से स्तुति करे।