बारिश के दिनों में हेयर स्पा करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान !

Date:

बारिश का मौसम आते ही बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, बालों में नमी और चिपचिपेपन की वजह से उन्हें नुकसान पहुंचने लगता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि उन्हें बारिश के मौसम में स्पा कराना चाहिए या नहीं।

मानसून के मौसम में बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं आने लगती हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग हेयर स्पा करवाते हैं। इससे बालों से जुड़ी समस्याओं का छुटकारा पाया जाता है लेकिन क्या बारिश के मौसम में हेयर स्पा करवाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से,

क्या होता है ‘हेयर स्पा’

हेयर स्पा बालों के लिए एक खास तरीके का हेयर ट्रीटमेंट होता है। यह प्रक्रिया शैम्पू, कंडीशनर, तेल, मसाज और हेयर मास्क के साथ पांच स्टेप्स में पूरी की जाती है। इससे न केवल सिर की मसाज होती है बल्कि बालों को पोषण भी मिलता है। साथ ही बालों की खोई हुई नमी और चमक भी वापस आती है।

हेयर स्पा करने से पहले न करें ये काम

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हेयर स्पा करवाने से 24 घंटे पहले किसी भी तरह का ऑइल साथ ही हेयर मास्क का का इस्तेमाल न करें। अगर अपने किसी भी तरह का तेल या हेयर मास्क का इस्तेमाल किया है तो इस बात की जानकारी हेयर स्पा सेंटर की एक्सपर्ट को जरूर दें ताकि बालों को किसी तरह का नुकसान न हो।

हेयर स्पा के बाद न करें ये गलती


हेयर स्पा करवाने के बाद बालों को कवर करके रखें साथ ही बिना एक्सपर्ट की मदद लिए किसी भी तरह चीजें या होम रेमेडी का इस्तेमाल न करें। वहीं हेयर स्पा करवाने के बाद बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसा करने से बालों से जुड़ी समस्या शुरू हो सकती है।

महीने में दो बार करा सकते हैं स्पा

बारिश के मौसम में जिस तरह हम अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं, उसी तरह बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। मानसून के मौसम में बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं आने लगती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए हेयर स्पा करवाना ठीक है लेकिन महीने में सिर्फ 2 बार ही हेयर स्पा करवा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related