हमारे देश में आज भी ज्यादातर महिलाएं अपने लिए सेनेटरी, नेपकिन और अंडरगारमेंट्स को खरीदने में शर्माती हैं। महिलाओं की इस प्रॉब्लम को देखते हुए उन्होंने ऑनलाइन अंडरगारमेंट्स को बेचने का बिजनेस शुरू करने की ठानी और इस वजह से उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। लोग उनका मजाक उड़ाते थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अपना बिजनेस शुरू किया और आज करोड़ों की कंपनी चलाती है। उस लड़की का नाम रिचा कर है और उनकी कंपनी जिवामे का नेटवर्थ 750 करोड़ है।
कौन है रिचा कर?
रिचा कर का जन्म 17 जुलाई 1980 को जमशेदपुर के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। रिचा ने बिट्स-पिलानी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद रिचा के मन में एक बिजनेस का आइडिया आया, उन्होंने देखा कि महिलाएं अपने इंडरगारमेंट्स खरीदते समय काफी ज्यादा शर्म महसूस करती हैं। रिचा ने उनकी इस समस्या का दूर करने की कोशिश की। उन्होंने अंडरगारमेंट्स के बिजनेस के बारे में अपनी मां को बताया, तो मां ने इस बिज़नेस को खारिज कर दिया। मां का कहना था कि मैं कैसे बताउंगी कि मेरी बेटी अंडरगारमेंट्स बेचती है।
इस विरोध के बाद भी रिचा ने हार नहीं मानी और अपने बिज़नेस को जारी रखा। परिवार को समझाने के अलावा उनके सामने दूसरी समस्या बिजनेस के लिए फंड को जुटाने की भी थी। उन्होंने अपने दोस्तों से मदद ली और अपनी सेविंग्स को इस बिजनेस के लिए डाला, जिसमें उनकी मां ने भी उनकी काफी मदद की। इस बिजनेस के लिए रिचा को अपनी अच्छी खासी जॉब भी छोड़नी पड़ी।
रिचा ने Zivame के रूप में एक ऐसी ऑनलाइन सर्विस को लॉन्च किया जिसमें महिलाएं बिना किसी शर्म के अपनी पसंद और साइज के अंडरगारमेंट्स को घर बैठे खरीद सकती हैं। शुरुआत में ये बिजनेस ज्यादा चला लेकिन जैसे जैसे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी बढ़ी Zivame का बिजनेस बढ़ता चला गया।
आपको बता दें रिचा कर ने जो कंपनी सबसे लड़कर शुरू की थी आज उसकी मार्केट वैल्यू 749 करोड़ तक पहुंच चुकी है। साल 2014 में ही रिचा का नाम Fortune India की “Under 40” लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। रिचा कर की सफलता आज देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।