Holi Vastu Tips: होली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, और इस साल 25 मार्च को रंगों की होली बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ खेली जाएगी। लेकिन होली का जश्न मनाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान में रखना आवश्यक है हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि होली का त्योहार मनाने के पहले घर की साफ-सफाई जरूरी है, इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
तो आइये जानते हैं होली आने से पहले किन चीजों को घर से तुरंत हटा देना चाहिए…
सूखा हुआ तुलसी का पौधा
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे होलिका दहन से पहले ही घर से हटा दें इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
खराब इलेक्ट्रॉनिक्स का समान
खराब इलेक्ट्रॉनिक्स का समान रखने से परिवार में हानि होती है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण भी होता है इसलिए अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब हो गया है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।
टूटा हुआ शीशा और तस्वीर
वास्तु के अनुसार, घर में टूटा हुआ शीशा रखना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए होलिका दहन से पहले ही इन चीजों को घर से हटा दें।
साथ ही होलिका दहन से पहले घर में रखी टूटी हुई तस्वीरों को भी बाहर कर दें और अगर भगवान की कोई प्रतिमा खंडित हो तो उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।
पुराने जूते-चप्पल
लंबे समय से घर में रखे पुराने जूते-चप्पल को होलिका दहन से पहले बाहर निकाल दें। क्योंकि घर में बेकार या फटे जूते चप्पलों को रखना शुभ नहीं माना जाता है इससे परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पुराने कपड़ों का न करे इस्तेमाल
वास्तु के अनुसार, होलिका दहन से पहले घर में रखे बहुत पुराने कपड़ों को किसी जरूरतमंद या गरीब को देना शुभ माना जाता है।