Miss Universe Buenos Aires 2024: एलेजांद्रा प्रतिष्ठित सौंदर्य पुरस्कार हासिल करने वाली अपने हम उम्र की पहली महिला बन चुकी हैं। उनकी सुंदरता, शालीनता और मुस्कान ने जजों और दर्शकों दोनों को समान रूप से मोहित कर लिया हैं। पूरी दुनिया में उनके खूब चर्चे हो रहें हैं। उम्र ढलने के साथ हमारी-आपकी खूबसूरती भी ढलने लगती है। लेकिन अर्जेंटीना की “Alejandra Marisa Rodriguez” के लिए यह मायने नहीं रखता है। एलेंजांद्रा की उम्र 60 साल है, लेकिन इन्होंने खुद को इस कदर मेंनटेन किया है कि 18 साल की लड़की भी इनके आगे फेल है।
वो कहते हैं न, हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती और ये लाइन अर्जेंटीना की एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज पर बेहद सूट करती है। एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने 60 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीता है और इस खिताब को जीतने के बाद एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने ये साबित कर दिया हैं कि ऐज तो सिर्फ एक नंबर हैं हौसले बुलंद होने चाहिए। उन्होंने रूढ़िवादी मिथक को तोड़ते हुए एक मिसाल कायम कर ली है।
दरअसल, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने प्रतियोगियों के लिए ऐज लिमिट पिछले साल हटा दी थी। अब 18 साल से अधिक उम्र की कोई भी महिला ब्यूटी कॉम्पटीशन में हिस्सा ले सकती है। इस फैसले के ठीक एक साल बाद एलेजांद्रा की जीत हुई। 24 अप्रैल को उन्हें विजेता घोषित किया गया। इससे पहले तक कॉम्पटीशन में 18 से 28 साल की महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं।
पेशे से वकील और पत्रकार भी हैं एलेजांद्रा
ला प्लाटा की रहने वाली मारीसा रोड्रिग्ज सिर्फ खूबसूरती के लिए ही मशहूर नहीं हैं। बल्कि वह एक अनुभवी वकील और पत्रकार भी हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस ब्यूटी कॉम्पटीशन को जीतने के बाद काफी एक्साइटेड हूं। क्योंकि हम नए लेवल की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें महिलाए न सिर्फ फिजिकली सुंदर दिखेंगी बल्कि अपनी वैल्यू को एक अलग ही लेवल पर ले जा सकेंगी। उन्होंने अपनी खूबसूरती, बिहेवियर और बुद्धि से सबका दिल जीत लिया है।