आपने अपने ही ऑफिस में या मेट्रो में कई ऐसी लड़कियां देखी होंगी, जिन्हें देखकर समझ में नहीं आता होगा कि ये ऑफिस आई हैं या फिर आउटिंग पर आई है। उनके कपड़ों को देखकर ये समझ नही आता कि यह ऑफिस लुक है या कुछ और ही। इसकी वजह है उन लड़कियों का ऑफिस और कैज़ुअल कपड़ों में फर्क को न समझ पाना। आपको बता दें कि हर ऑफिस में आउटफिट्स को लेकर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। कॉरपोरेट ऑफिस में ड्रेस कोड काफी स्ट्रिक्ट होता है लेकिन उसके बावजूद कई लड़कियां ऑफिस में इस फर्क को समझ नहीं पाती हैं। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कैज़ुअल और कॉरपोरेट, दोनों ही ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और कैसे नहीं।
सिंपल लॉन्ग मिडी
इस कैजुअल ड्रेस को आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं, यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देगी।

कॉटन सिल्क सूट
अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं तो इस तरह का कॉटन सिल्क सूट अपने ऑफिस के लिए चुन सकती हैं।

लॉन्ग श्रग और डेनिम जींस
अगर ऑफिस में इंडियन वेयर पहनना पसंद नहीं है तो आप डेनिम के साथ टॉप और इस तरीके का लॉन्ग श्रग पहन सकती हैं।

जींस और कुर्ता
डेनिम के साथ कुर्ता एक एवरग्रीन फैशन ट्रेंड है। आप इसे जब भी पहनेंगी, हमेशा स्टाइलिश नजर आएंगी। इस लुक को आप ऑफिस से लेकर कॉलेज और मूवी डेट तक, हर जगह पहन सकती हैं।

लिनन साड़ी
जब से लिनन साड़ी का ट्रेंड आया है, तब से ऑफिस में भी ज्यादातर लड़कियां साड़ी में ही देखी जा रही हैं। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं क्योंकि यह कॉटन साड़ी संभालने में काफी आसान होती है।

नी लेंथ सिफ्ट ड्रेस
ऑफिस ड्रेस का चुनाव हमेशा थोड़ा संभल कर किया जाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आप ऑफिस जा रही हैं। यह ड्रेस कैजुअल है और काफी अच्छी भी लग रही है। आप इसे भी ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

स्कर्ट के साथ लिनन शर्ट
कॉरपोरेट लुक के लिए यह लुक बेस्ट है। स्कर्ट के साथ लिनन शर्ट वाला यह लुक आपको कॉमन लग सकता है लेकिन कॉरपोरेट ऑफिस के लिए बेस्ट है।

बिजनेस सूट विथ क्रॉप टॉप
कॉरपोरेट ऑफिस के लिए यह लुक भी बेस्ट है। वैसे आमतौर पर आपने इस लुक में क्रॉप टॉप की जगह शर्ट्स देखी होंगी लेकिन थोड़ा स्टाइलिश टच देने के लिए शर्ट को अवॉइड करें और क्रॉप टॉप ट्राई करें।
