UPPSC ने कल यानि 7 अप्रैल को देर शाम UP PCS 2022 के फाइनल रिजल्ट का एलान कर दिया. जिसमें आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है. इसके साथ ही परीक्षा में टॉप-10 में पूरी तरह से महिलाओं का दबदबा रहा. UP PCS 2022 में टॉप 10 में 8 महिलाएं शामिल हैं. टॉपर दिव्या सिकरवार की कहानी भी बेहद खास है, जोकि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आती हैं और बिना किसी कोचिंग के उन्होंने परीक्षा में टॉप किया.
जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या आगरा के गढ़ी रामी गांव की निवासी हैं. उन्होंने तीसरी बार इस परीक्षा का प्रयास किया था.. पहली बार में वे मेंस निकालने में असफल रही थीं और दूसरी बार में सिर्फ 2 नंबर से उनका सेलेक्शन होते-2 रह गया था लेकिन तीसरी बार में उन्होंने टॉप करके ना केवल अपना और अपने परिवार का, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया.
दिव्या के पिता राजपाल, सेना के रिटायर्ड हैं. उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी बड़ी अफसर बने. वहीं दिव्या के एक भाई पुलिस में हैं, तो दूसरे भाई फिलहाल ग्रेजुएशन कर रहे हैं. UP PCS का रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर और पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
दिव्या ने UP PCS के लिए कोई कोचिंग नहीं की. बल्कि उन्होंने घर से ही तैयारी करके परीक्षा में टॉप किया है. यहां तक कि वे मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती हैं. दिव्या बताती हैं कि केवल ऑनलाइन स्टडी के लिए ही उन्होंने फोन का इस्तेमाल किया. उनके पढ़ाई लिखाई की बात करें तो, उन्होंने सेंट जॉन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.