ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल मतलब बार्क इंडिया ने एक बार फिर से इस वीक की टीआरपी जारी कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा सीरियल इस हफ्ते ऊचे पायदान पर विराजमान है। इस बार की टीआरपी लिस्ट की बात की जाए तो अनुपमा एक बार फिर से रेस में सबसे आगे है जबकि बाकी सारे शो लिस्ट में ऊपर नीचे जा पहुंचे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार किस शो ने दर्शकों को सबसे ज्यादा खुश किया है और कौन सा शो टीआरपी में सबसे नीचे जाकर अटका है।
अनुपमा
स्टार प्लस का शो अनुपमा शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है,इस सीरियल ने लिस्ट में टॉप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा की संघर्षों से भरी जिंदगी सबके दिलों में जगह बना रही है। इस समय शो में अनुज और अनुपमा के बीच दरार आ चुकी है, जो शो में नया ट्विस्ट डालने का काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही शो में लीप लाया जाएगा। इस हफ्ते शो को 2.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
गुम है किसी के प्यार में
बीते हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में ने दूसरे नंबर पर जमा बैठा है। सई और विराट की जिंदगी में सत्या नाम का नया तूफान आया है जो दर्शकों की शो में दिलचस्पी को दोगुना कर रहा है। ऐसे में शो की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है। गुम है किसी के प्यार में सीरियल को इस हफ्ते 2.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी पसंद किया जाने वाला सीरियल है। वहीं शो में नए नए ट्विस्ट और हंगामें देखने को मिल रहे हैं। अक्षरा और अभिमन्यु के बीच की दूरियां जहां एक तरफ मिटती जा रही हैं
वहीं दूसरी तरफ फैंस शो में गणगौर के त्योहार के ट्रैक के लिए उत्साहित हैं। ऐसे में इन दिनों चल रहे ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते शो को 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
फाल्तू
इस शो ने टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। इस शो के मेकर्स पिछले काफी समय से दर्शकों को लुभाने में जुटे हुए हैं। जिसमेंवो इस हफ्ते कामयाब रहे हैं। शो ने पांचवें स्थान से ऊपर बढ़कर इस हफ्ते चौथी पोजीशन हासिल की है। फाल्तू और अयान की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। शो को इस हफ्ते 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।
इमली
अथर्व और इमली की कहानी दिखाने वाले इस शो को टीआरपी लिस्ट में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते ये सीरियल पांचवें नंबर पर हैं। जल्द ही इस सीरियल में चीनी एक बार फिर अथर्व और इमली को अलग करने की कोशिश में जुट जाएगी। शो को इस हफ्ते 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।