महिला सशक्तीकरण: सफलता उन्हीं को मिलती है जो सफलता पाने का हौसला रखते हैं। ज्यादातर लोग एक निश्चित लक्ष्य को लेकर नहीं चलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो पूरी दुनिया के सामने मिसाल बन जाते हैं। जिसमे भारत की ऐसी कई महिलाएं उभर कर सामने आई हैं, जिन्होंने सिर्फ देश के सामने ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के सामने एक मिसाल के रूप में कमियाबी हासिल की हैं। वो कहते है ना ! कि, उड़ान वहीं भरते हैं जो दुनिया के सामने मिसाल बनना चाहते हैं।
”कोई भी देश तरक्की के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता,
जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिलाकर न चलें !”
तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ महिलाओं पर.
लेफ्टिनेंट जनरल Kavita Sahay

लेफ्टिनेंट जनरल Kavita Sahay ने आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) कमांडेंट का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने covid के दौरान शानदार काम किया था। वह उधमपुर कमांड अस्पताल की डिप्टी कमांडेंट भी रह चुकी हैं। Kavita Sahay को ‘लखनऊ’ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) का कमांडेंट बनाया गया है। वह एएमसी की पहली महिला कमांडेंट हैं। इससे पहले यह पदभार केवल पुरुषों के पास था।
Richa Ghosh

भारत की स्टार ‘विकेटकीपर’ बल्लेबाज Richa Ghosh करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। उनकी टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री हुई है। महिला टी20 विश्व कप में Richa ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी और इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी शामिल है। इन पारियों के बाद वह बल्लेबाजों में 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
PV Sindhu

इंडिया की स्टार ‘बैडमिंटन प्लेयर’ PV Sindhu ने इतिहास रच दिया है। सिंधू विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं वे ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। PV Sindhu की पूरी नजरें अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में ‘मेडल’ जीतने पर है। वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन से बातचीत में Sindhu ने कहा कि वे सिर्फ 2 मेडल पर रुकने वाली नहीं हैं। उनका टारगेट अगले ओलिंपिक में भारत के लिए तीसरा मेडल जीतना भी है।
Alia Bhatt

अगर हम बात करे फिल्मो की तो ‘Alia Bhatt’ एक इंडियन एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड की फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। Alia Bhatt, भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और इन्हें कई मिले हैं, जिनमें चार फिल्मफेयर अवार्ड्स शामिल हैं। Alia Bhatt को फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi‘ के लिए साल ‘2023 ‘ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर 68 वें फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।