बाल हमारी खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं इसलिए इन्हें एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। ऑयलिंग केयर करने का बहुत जरूरी हिस्सा होता है। वैसे तो अधिकतर घरों में महिलाएं बालों की देखभाल करने, उन्हें घना और मोटा बनाने के लिए सरसों और नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे ऑप्शन्स हैं जो रूसी, उलझे, ऑयली हेयर्स जैसी कई अन्य समस्याओं से राहत दिलाकर आपको घने, मुलायम बाल देते हैं ।

लैवेंडर फूल का तेल
लैवेंडर के फूलों से तैयार किया जाने वाला लैवेंडर ऑयल गुणों का खजाना है। जिसमें एंटीसेप्टिक और एंटी माइक्रोबियल तत्व उपस्थित होते हैं। जो रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाता है। यह खासतौर से एलोपेसिया को खत्म करने में मदद करता है। जो एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से गंजेपन की समस्या शुरू होती है। तो महीने में दो से तीन बार जरूर बालों में लैवेंडर तेल का इस्तेमाल करें। इसका असर आपको कुछ हफ्तों के इस्तेमाल के बाद ही देखने को मिल जाएगा।

अरंडी का तेल
कैस्टर ऑयल, जिसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है। जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद तेल होता है। क्योंकि इस तेल में ओमेगा-9 फैटी एसिड मौजूद होता है। यह फैटी एसिड स्कैल्प में मौजूद सीबम को हेल्दी रखता है और हेयर फॉल की समस्या दूर करने के साथ ही जड़ों को भी मजबूत बनाता है। कैस्टर ऑयल को आप हफ्ते में दो बार रात को सोते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैतून का तेल
जैतून तेल के इस्तेमाल से गंजेपन की समस्या दूर होती है। बालों को झड़ने से तो रोकता ही है साथ ही डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है। जो बालों के टूटने की बड़ी वजह होती है। जैतून के तेल में ओलयूरोपिन तत्व पाया जाता है। जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है और बालों की जड़ों को मजबूत भी बनाता है।

अदरक को कद्दूकस कर उसका रस निकालें और उसमें नारियल तेल के साथ कैस्टर ऑयल मिलाकर बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं। इससे दोमुंहे बालों की समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।