Relationship Tips: हर कोई चाहता है कि पार्टनर उसकी खूब केयर करे। नई रिलेशनशिप में तो ऐसा बहुत बार होता है जब थोड़े-थोड़े वक्त में साथी का किसी न किसी तरह हाल-चाल जान लिया जाता है। हालांकि कई बार अपने साथी की जरूरत से ज्यादा परवाह भी मुसीबत का सबब बन सकती है। आजकल मैसेजेस के जरिये एक दूसरे से बात करने का चलन काफी बढ़ गया है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर एक्टिविटी की जानकारी मैसेजेस के जरिये शेयर की जाती है।
एक हद तक ये सबकुछ बहुत अच्छा है। लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा मैसेजेस पार्टनर तक पहुंचे तो वो रिश्ते में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर सकता है। नए रिश्ते में इस बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। डेटिंग का ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि पार्टनर आपके लिए हर वक्त उपलब्ध रहेगा।
गुस्से में न करें मैसेज
गुस्से में आकर पार्टनर को मैसेज करने से आपका रिश्ता टूट सकता है. जाहिर है गुस्से में लोगों का खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है. ऐसे में आपकी बातें पार्टनर को हर्ट भी कर सकती हैं. इसलिए गुस्से आने पर अपना फोन बंद कर दें और गुस्सा ठंडा होने के बाद ही पार्टनर से मैसेज या कॉल पर बात करें.
Hmm से काम चलाना
अगर आपका पार्टनर आपको प्यार भरे मैसेज करता है, जिसका जवाब आप बस Hmm, Ok में देते हैं, तो यह भी आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है. दरअसल, पार्टनर को बार-बार ऐसे मैसेज करने से उनको लगने लगता है कि आप उनसे बात करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच तनाव पैदा होने लगता है.
धीरज रखना चाहिए
अगर आपके पार्टनर ने काफी देर तक आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं किया तो इसका कोई गलत और तुरंत मतलब ना निकालें. कई लोग टेक्स्ट करने में अच्छे नहीं होते हैं और वो बहुत देर में रिप्लाई करते हैं ऐसे में आपको धीरज रखना चाहिए ना कि लगातार मैसेज करते रहना चाहिए. ऐसा भी हो सकता है कि कि आपका पार्टनर तुरंत रिप्लाई करने में सक्षम न हो. वो किसी काम में व्यस्त हो सकता है इसलिए उसके शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही मैसेज करें.