12 जुलाई, वो यादगार दिन , जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधे। अनंत-राधिका की आलीशान शादी को यकीनन सालों तक याद रखा जाएगा। जहां लोग एक तरफ लंबे समय से अनंत-राधिका की शादी का इंतजार कर रहे थे वहीं सबको इस क्यूट कपल के वेडिंग लुक का भी बेशब्री से इंतजार था। ऐसे में जब शादी की पहली तस्वीर सामने आए तो वास्तव में नजरें दुल्हन और दूल्हे पर टिकी रह गईं।
खूबसूरत राधिका ने स्टाइल वाला पनेतर लहंगा पहना था और वो इस आउटफिट में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं अनंत भी गुजराती शेरवानी में राजकुमार की तरह नजर आए। हालांकि, इस फंक्शन में सेलिब्रिटीज को मात देते हुए अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस फंक्शन में उनके लुक को देख सभी की नजरें उन पर अटकी रह गई थीं।
एशिया के सबसे अमीर और जाने माने व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। यह शादी शुक्रवार को मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। इस विवाह समारोह में नेताओं के साथ, भारतीय सिनेमा जगत व हॉलीवुड की हस्तियों और देश के लगभग सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल हुए।