जरूरी तो नहीं कि लेट नाइट पार्टीज इंजॉय करके ही न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट किया जाए। अगर आपको सुबह उठकर ऑफिस जाना है तो आप अपनी शाम को हसीन बनाकर नए साल का वेलकम कर सकते हैं। आप कुछ खास तरीकों से अपने घर पर ही परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं।–
स्वादिष्ट भोजन
परिवार के साथ टेस्टी डिनर का मजा लें। इसके बाद पल-पल करके नए साल के आने का इंतजार बढ़ता जाएगा। इस टाइम को फैमिली के साथ गेम्स खेलकर, मूवी देखकर या कोई शॉर्ट फिल्म देखकर स्पेंड करें। अगर आप घर परिवार से दूर अकेले रहते हैं तब भी आपको टेस्टी डिनर इंजॉय करके अपने साथ इन खास पलों को सेलिब्रेट करना चाहिए।

साल का दें रिव्यू
फैमिली के साथ बैठकर उन पलों, कामों को याद करें, जो परिवार को सबसे अधिक खुशी देने वाले थे और घर को उन्नति के मार्ग पर ले जानेवाले रहे हों। इसी के साथ उन पलों को भी याद करें, जिन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कोई नया पाठ पढ़ाया हो। इससे परिवार के सदस्यों के अंदर एक नया संतुलन स्थापित करने में सहायता मिलती है।
बच्चों के लिए खास गिफ्ट
घर के बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट्स जरूर खरीदें। गिफ्ट्स हमारी भावनाओं को जोड़ने और प्यार को बढ़ाने का काम करते हैं। कम बजट में कुकीज और पेस्ट्रीज जैसे स्वीट गिफ्ट भी आप फैमिली के लिए खरीद सकते हैं, ये हर उम्र के शख्स को पसंद आते हैं।

न्यू ईयर प्लान्स सेशन
परिवार के सभी सदस्य साथ बैठकर प्लान बनाएं कि नए साल में फैमिली टारगेट क्या रहेगा और इस पर सभी लोगों को क्या-क्या जिम्मेदारी निभानी होगी। इसमें बच्चों को भी शामिल करें। इससे बच्चे खुद को इंपॉर्टेंट भी फील करेंगे और उनमें डिसीजन मेकिंग पॉवर डिवेलप करने में भी मदद मिलेगी।
लाइटिंग डेकोरेशन–
बाजार में इस समय लाइटिंग की काफी सारी रेंज मौजूद है। जिनकी मदद से आप अपने घर को काफी अच्छे तरीके से सजा सकते हैं। आप इनकी मदद से एक कमरे को डिस्को तो दूसरे को रिलैक्स करने वाला बना सकती हैं। आजकल कुछ ब्रांड्स अपने हिसाब से रोशनी को एडजस्ट करने की भी सैटिंग्स देते हैं।

लॉन पार्टी का करें आयोजन
अगर आपके घर की छत बड़ी हैं तो आप वहीं लॉन या छत पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। इसके लिए आप घर की छत को या लॉन को खूबसूरत लाइट्स या फूलों से सजा सकते हैं। इसके अलावा छत पर लगे प्लान्ट्स पर भी आप लाइट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा आप वहां डांस और खाने पीने का बेहतरीन इंतजाम कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इस तरह की पार्टी में केवल घर के लोग और कुछ फ्रेंड्स को ही बुलाए। यह आपको कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी हैं।
डिनर डेट का करें आयोजन
अगर आप इस नये साल को अपने पार्टनर या जीवनसाथी के लिए यादगार बनाने चाहते हैं तो घर में ही कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही घर को खूबसूरत ढंग से डेकोरेट करें और फिर अपने पार्टनर की पसंद के खाने को या तो खुद बनाएं या उनके फेवरेट रेस्टोरेंट से मंगवाएं। यह उन्हें हमेशा याद रहेगा।

थीम पार्टी का आयोजन
नये साल को बेहतर ढंग से इंजॉय करने के लिए आप थीम पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं। इसमें आप पजामा पार्टी या कुछ अलग हटकर पार्टी थीम का भी चुनाव कर सकते हैं। दोस्तों के साथ बिताए गए ये पल आपको जिंदगी भर याद रखेंगे।
पॉटलक पार्टी का करें आयोजन
नये साल को और मजेदार बनाने के लिए आप पॉटलक पार्टी थीम का भी आयोजन कर सकते हैं। इस पार्टी में आने वाले सभी गेस्ट अपने-अपने घर से खाना लाते हैं। सभी मिलकर एक साथ खाते हैं और इंजॉय करते हैं। इसके साथ ही आप घर पह ही डांस पार्टी का आयोजन कर सकते है।