Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड एग्जाम में बेटियों ने लहराया परचम,तीनों संकाय में मारी बाजी

Date:

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (Bihar Board 12th Result) के परिणामों में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स—में टॉप स्थान हासिल करने वाली छात्राएं बेटियां ही हैं।

साइंस संकाय में प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ (96.8%) प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में रोशनी कुमारी ने 475 अंकों (95%) के साथ टॉप किया, जबकि आर्ट्स संकाय में अंकिता कुमारी ने 94.6% अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस साल कुल 86.56% छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की, जिसमें साइंस में 89.5%, कॉमर्स में 94.77%, और आर्ट्स में 82.75% उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। बेटियों के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक समानता और मेहनत की मिसाल पेश करती है। सभी टॉपर्स को हार्दिक बधाई!

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप करने वाली तीनों बेटियां…

प्रिया जायसवाल (साइंस टॉपर)
अंक: 484/500 (96.8%)
संकाय: साइंस
प्रिया ने अपनी मेहनत और लगन से साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया। वह पटना की रहने वाली हैं और उनकी तैयारी का तरीका बेहद अनुशासित था। प्रिया ने बताया कि वह रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार मानती हैं। उनका सपना मेडिकल क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना है।

रोशनी कुमारी (कॉमर्स टॉपर)
अंक: 475/500 (95%)
संकाय: कॉमर्स
रोशनी भागलपुर जिले की निवासी हैं। उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करके यह साबित कर दिया कि मेहनत और सही दिशा में प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। रोशनी की रुचि चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने में है और वह इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने की योजना बना रही हैं। उनके परिवार का कहना है कि वह हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं।

अंकिता कुमारी (आर्ट्स टॉपर)
अंक: 473/500 (94.6%)
संकाय: आर्ट्स
अंकिता गया जिले से हैं और उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। अंकिता का लक्ष्य सिविल सेवा में जाना है और वह UPSC की तैयारी करना चाहती हैं। उनकी पढ़ाई का तरीका नोट्स बनाना और नियमित रिवीजन करना था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Share post:

    Subscribe

    spot_imgspot_img

    Popular

    More like this
    Related

    अदीरा अप्रैल अंक 2025

    अदीरा का नया अंक आपके लिए लेकर आया है...

    दूध को बनाना है और भी पौष्टिक, तो इन चीजों को उसमें जरूर मिलाएं

    दूध में तो पहले से ही कैल्शियम, प्रोटीन और...

    हेमा- ईशा की रेड कपड़ों वाली ट्विनिंग ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल!

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज भी अपनी...

    कृष 4 में होगा बड़ा धमाका! ‘जादू’ की होगी जबरदस्त एंट्री!

    ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'कृष 4' को...