Harsimran Love For Street Animals: मुंबई निवासी 22 साल की वो लड़की जो स्ट्रीट डॉग्स के लिए उनके बेहतर जीवन के लिए काम कर रही हैं। जिनका नाम है हरसिमरन वालिया। हरसिमरन घायल जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर चलाती हैं। उनका पूरा परिवार इन बेजुबानों के साथ ही रहता है। 100 बेजुबान जानवरों और इंसानों के बीच यहां गज़ब का प्यार देखने को मिलता है। हरसिमरन जब केवल 5 साल की थीं, तभी से उनके मन में जानवरों के प्रति खास जगह है।
सालों से हरसिमरन का परिवार अपने खर्चे पर बेजुबानों की सहायता करता है। लेकिन दो वर्ष पहले ही उन्होंने Aman Animal Rehabilitation Foundation नाम की एक संस्था की शुरुआत की है, ताकि लोगों की मदद के साथ इस काम को और अच्छे से किया जा सके।
हरसिमरन बताती हैं कि शुरुआती दिनों में जब वो घायल पशुओं को घर लाती थीं, तब परिवार वाले तो साथ देते थे लेकिन उनकी सोसाइटी व कॉलोनी में इतने सारे कुत्तों या बिल्लियों को रहने की इजाज़त नहीं थी।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/09/image-33.png)
जैसे-जैसे जानवर बढ़ते गए वैसे-वैसे दिक्कतें भी बढ़ती गई। समय के साथ उन्हें कई घरों को बदलना पड़ा। इन बेजुबानों की देखभाल के लिए उन्हें अपने खुद के घर को भी बेचना पड़ा। फ़िलहाल उनका पूरा परिवार शहर से दूर एक छोटे से घर में रह रहे है, ताकि उनके साथ ये सभी बेजुबान जानवर भी आराम से रह सकें।
फिलहाल, हरसिमरन अपनी नौकरी और अपने पिता की सेविंग से यह काम पा रही हैं, वहीं कुछ नियमित डोनर्स भी उनकी मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद ही अपने घर में इन सभी बेजुबानों के लिए खाना पकाते हैं और दिन के 5 हजार रुपये खर्च करके इनका पेट भरते हैं।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/09/image-34-1024x580.png)
READ MORE: जन्माष्टमी पर इन उपायों से करें भगवान कृष्ण को खुश