Isha Ambani: लग्जरी लाइफ का जिक्र जब भी आता है अंबानी परिवार का नाम सबसे ऊपर आता है. लग्ज़री लाइफ़ जीने में मुकेश अंबानी की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं। हैरानी की बात तो ये है कि अंबानी परिवार का हर सदस्य अपने पास इतनी मंहगी चीज़ें रखता है जिन्हें बेच दिया जाए तो एक घर की नहीं बल्कि कई देशों की अर्थव्यस्था को सुधारा जा सकता है.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/07/image-3.png)
आज हम आपको अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी के बारे में बताएंगे.
फैशन की बात करें तो ईशा अंबानी(Isha Ambani) अपने पिता को भी पीछे छोड़ती है। दरअसल, ईशा अंबानी के पास वैसे तो कई सुपर एक्सपेंसिव चीज़ें हैं उन्हीं में से एक है उनकी Hublot Big Bang Gold Tutti Frutti Watch, जिसका दाम इनके पापा की घड़ी से भी अधिक है.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/07/image-4.png)
दरअसल दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन होने के बाद भी मुकेश अंबानी लगभग 7 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी पहनते हैं.
वहीं अगर बात उनकी बेटी ईशा अंबानी(Isha Ambani) की जाए तो वो Hublot Big Bang Gold Tutti Frutti 41 मिमी घड़ी पहनती हैं. इस घड़ी की क़ीमत 42,900 डॉलर यानि 35.14 लाख रुपये है. इस घड़ी की क़ीमत में नई Fortuner कार ख़रीदी जा सकती है.
Hublot Big Bang Gold Tutti Frutti एक 18 कैरेट गोल्ड वॉच है, जिसमें 48 बैगुएट कट ऑरेंज नीलम हैं. हाई-क्वालिटी मैकेनिकल मूवमेंट वाली इस घड़ी में 42 घंटों का पावर रिज़र्व है. इस वॉच के कई वैरिएंट है जिनके दाम लाखों में हैं.
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/07/image-5-1024x576.png)
जानकारी के लिए बता दें, कि मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 6.8 लाख करोड़ रुपये है. तो वहीं, ईशा अंबानी की अक्टूबर 2022 तक नेट वर्थ 4710 करोड़ रुपये थी, जो साल 2023 में 25,000 करोड़ रुपये हो गई है.