बॉलीवुड गलियारों का और रुमर्स का बहुत पुराना नाता है। कहीं किसी की शादी को लेकर अफवाहें उड़ने लगती है तो कहीं किसी की डेटिंग को लेकर। बीते कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मो. सिराज की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही है। दोनों लंबे समय से इसपर चुप्पी साधे थे लेकिन अब फाइनली उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

माहिरा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा बीते काफी समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि – ‘अफवाह फैलाना बंद करें. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.’

मो.सिराज ने बताई सच्चाई
वहीं माहिरा के अलावा सिराज ने भी इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अफवाह फैलाना बंद करें. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. वहीं इस स्टोरी से पहले भी क्रिकेटर ने एक स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मैं पैपराजी से रिक्वेस्ट करता हूं कि मुझे लेकर सवाल पूछना बंद करें. ये पूरी तरह से झूठ और बेसेलस है. मुझे उम्मीद है कि ये सब खत्म हो जाएगा.’ हालांकि इसके बाद क्रिकेटर ने वह स्टोरी डिलीट कर दी थी।