16 साल की उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की कंपनी

Date:

Pranjali Awasthi: छोटी उम्र में जब बच्चे क्रिकेट-फुटबॉल खेलने में, दोस्तों के साथ मस्ती करने में वक्त बिताते हैं, उस उम्र में प्रांजलि अवस्थी ने 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर डाली है। 16 साल की उम्र में प्रांजलि अवस्थी ने 10 लोगों को रोजगार दिया हैं। प्रांजलि अवस्थी एआई स्टार्टअप, Delv.AI की फाउंडर हैं। भारत की इस बेटी पर पूरी दुनिया हैरान है।

अपने स्टार्टअप से प्रांजली ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में धूम मचा दी है। उन्होंने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस को लेकर Delv.AI नाम की कंपनी शुरु की। अमेरिका में आयोजित मियामी टेक वीक प्रोग्राम में शामिल प्रांजलि ने इस बारे में खुलकर चर्चा की। जनवरी 2022 में प्रांजलि ने इस कंपनी की शुरुआत की।

प्रांजलि ने न केवल कंपनी खड़ी की, बल्कि 3.7 करोड़ रुपये की फंडिंग भी हासिल कर ली हैं। उनकी कंपनी आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस डेटा प्रोसेसिंग को आसान बनाती है। उनकी कंपनी डेटा को आसानी से प्रोसेस करती है और आसान बना देती है। आने वाला टाइम एआई का होने वाला है, इसलिए उनकी कंपनी का भविष्य भी काफी उज्जवल है।

बचपन से ही प्रांजलि को कंप्यूटर से लगाव था। पापा इंजीनियर है, इस वजह से उन्हें कंप्यूटर सीखने में काफी सहायता मिली थी। 7 साल की उम्र से उनके पापा उसे कंप्यूटर सिखाते थे। 11 साल की उम्र से उन्होंने कोडिंग शुरू कर दी थी। कंप्यूटर साइंस उसका फेवरेट सब्जेक्ट था। प्रांजली की रुचि तब और बढ़ गई जब प्रांजली की फैमिली अमेरिका शिफ्ट हो गई। जब प्रांजलि 11 साल की थी, पूरा परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया था। केवल 13 साल की उम्र में प्रांजलि को फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप मिल गई।

प्रांजलि को लुसी गुओ और डेव फोंटेनोट की स्टार्टअप कंपनी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला। मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए उन्हें Delv.AI का ख्याल आया। दरअसल इंटर्नशिप के वक्त वो डेटा पर काफी रिसर्च करती थी। फिर उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि एआई के जरिए इसे आसान बनाया जा सकता है और इसी सोच के साथ उन्होंने Delv.AI का बीटा वर्जन तैयार कर लिया।

बीटा वर्जन में ही यह एआई काफी पॉपलर हो गया। इस एआई की सहायता से फास्ट और सटीक सूचना खोजने में सहायता मिलने लगी। एजुकेशन सेक्टर में भी Delv.AI काफी पॉपुलर होने लगा। कंपनी को 450,000 डॉलर की फंडिंग भी प्राप्त हो गई।

मौजूदा वक्त में कंपनी की वैल्यू 12 मिलियन डॉलर मतलब लगभग 100 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी में दस लोग कार्यरत है, जिन्हें प्रांजलि खुद लीड करती हैं। कोडिंग से लेकर ऑपरेशन , कस्टमर सर्विस तक वो खुद संभालती है।

READ MORE: 30 साल बाद खास राजयोग, मां के आगमन से पहले घर से निकालें ये चीजें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Parenting Tip: बच्चों के स्कूल जाने में अब नहीं होगी देरी, बस अपना ले ये टिप्स

हर माँ-बाप के लिए सुबह का समय सबसे चुनौतीपूर्ण...

Valentine Special:वैलेंटाइन डे पर इस तरह से खुद को करें खुश

फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है। इस...

Top Female Bike Rider in India:बाइक राइडिंग में लड़को को मात देती है ये महिलाएं

बाइक राइडिंग की बात करते ही हमारे जहन में...

Holi 2025:इस बार गुझिया के साथ होली पर बनाये ये डिश मेहमान हो जायेंगे खुश

होली, भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध और रंग-बिरंगा...