ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Global star Priyanka Chopra) बीते काफी समय से अपने भाई की शादी को लेकर खासा चर्चा में थी। उनकी भाई की शादी की धूम पीसी के घर से लेकर सोशल मीडिया पर तक नजर आ रही थी। वहीं अब एक्ट्रेस अपने पिया और बेटी संग अपने ससुराल पहुंच गई है। जहां से उन्होंने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
ससुराल पहुंची प्रियंका
अपने भाई की शादी में धूम मचाने के बाद प्रियंका अब अपने देश यानी की ससुराल वापस पहुंच गई है। जहां से उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसपर सबकी नजर टिक गई है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर घर की बालकनी से एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि “घर जैसा कुछ भी नहीं”। उनकी इस तस्वीर में शहर का नजारा है, जिसमें नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें नजर आ रही है। वहीं सामने की तरफ खिड़की है, जिसके बाहर रखे छोटे-छोटे पत्थर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

जल्द इस फिल्म में आयेंगी नजर
वहीं बात करें अगर एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की तो वह अपने मोस्टअवेटिंग प्रोजेक्ट, ‘एसएसएमबी29’ (SSMB 29) की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डॉयरेक्शन में बन रही इस फिल्म में ‘एसएसएमबी29’ में महेश बाबू (Mahesh Babu) लीड रोल में हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म में महेश बाबू की भूमिका भगवान हनुमान से प्रेरित है।