ऑफिस जाने के लिए लोग आमतौर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है या फिर अपने निजी साधन का लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई व्यकित रोजाना ऑफिस प्लेन से जाता है। जी हां, मलेशिया से एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है जहां भारतीय मूल की रेचेल नाम की महिला रोजाना 600 किमी के अपने ऑफिस के सफर को प्लेन से पूरा करती है। वो अपने परिवार और काम को बैलेंस करने के लिए डेली हवाई जहाज से यात्रा करती है।
रोजाना तय करती है 600 किमी का सफर
मलेशिया के पेनांग शहर में रहने वाली रेचेल रोजाना ऑफस कुआलालमपुर जाती हैं। रेचेल ने बताया कि उनका दिन सुबह 4 बजे शुरू हो जाता है और तैयार होने के बाद रेचेल 5 बजे तक घर से निकल जाती हैं। उन्हें अपने ऑफिस 9 बजे तक पहुंचना होता है। इसलिए घर से एयरपोर्ट तक रेचेल गाड़ी से जाती हैं जिसमें उन्हें 50 मिनट लगते हैं। इसके आगे रेचेल बताती हैं कि 6 बजकर 30 मिनट पर विमान उड़ान भरता है और 40 मिनट के बाद कुआलालमपुर लैंड कर जाता है। वह 7 बजकर 45 मिनट तक अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं।
घर और ऑफिस को करती है बैलेंसघर और ऑफिस को करती है बैलेंस
एक इंटरव्यू में रचेल ने बताया कि उनका ऑफिस मलेशिया के कुलालंपुर में है जबकि उनका परिवार पेनांग में रहता है। दोनों राज्यों के बीच की दूरी करीब 350 किलोमीटर है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले वह अपने ऑफिस के पास ही एक किराए के मकान में रहती थीं,लेकिन किराये पर रहने के बाद उन्हें हर हफ्ते अपने परिवार से मिलने के लिए पेनांग जाना पड़ता था। वहीं खासतौर पर वह अफने बच्चों से दूर रहना बिलकुल भी पसंद नही करती है, इसीलिए उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए ये रास्ता निकाला।