हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान जिन्होंने सीआईडी, नील कमल, प्यासा जैसी कई फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है…आपको जानकर हैरानी होगी कि वहीदा कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थी…उनका सपना था कि वो डॉक्टर बने…लेकिन घर की दिक्कतो के कारण उन्हें फिल्मी दुनिया में कदम रखना पड़ा…आपको जानकर हैरानी होगी कि करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने केवल आइटम नंबर ही किया था…
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/05/image-18.png)
काफी छोटी उम्र में ही वहीदा रहमान ने भरतनाट्यम् में महारत हासिल कर ली थी… जिसके बाद वहीदा को तेलुगु फिल्मों में काम मिलने लगा.. और उनकी किस्मत उन्हें बॉलीवुड तक लेकर आ गई। ऐसा तब हुआ जब तेलुगू फिल्मो के प्रीमियर पर गुरु दत्त की नजर वहीदा पर पड़ी…जिसके बाद दत्त ने वहीदा को CID में लीड रोल दे डाला।
गुरु दत्त वहीदा का नाम बदलना चाहते थे जैसा कि दिलीप कुमार, मधुबाला ने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदला था लेकिन 17 साल की वहीदा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और उल्टा वहीदा ने दत्त के सामने 2 शर्त रख डाली.. पहली शर्त ये थी कि वो सेट पर अपनी मां को लेकर आएंगी और दूसरी शर्त ये थी कि वो रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनेगी…और अपने कपड़े खुद सेलेक्ट करेंगी।
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2023/05/image-17.png)
उस दौर में गुरु दत्त के साथ काम करने वालों की लाइन लगी रहती थी और बड़े-2 सितारे भी उनकी शर्त को मान लिया करते थे लेकिन एक नई लड़की का ये तेवर देखकर गुरु दत्त हैरान रह गए थे…जिसके बाद उन्होंने तीन दिन तक इस बारे में कोई बात नहीं की मगर फाइनली उन्होंने वहीदा की शर्तों को मान लिया। वहीदा ने गुरु दत्त के साथ क्लासिक फिल्मों जैसे प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, 12 ओ क्लॉक, साहिब बीवी और गुलाम, फुल मून में काम किया. उस समय दोनों की नजदीकियों के भी खूब चर्चे रहे. जब ये बात गुरु की पत्नी को पता चली तो वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं.
गुरु से अलग होने के बाद वहीदा ने सत्यजीत रे और बासु चटर्जी जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ कई दमदार फिल्मों में काम किया. अपने उसूलों और नियमों पर चलने वाली वहीदा को तीसरी कसम, गाइड, नील कमल, रेशमा और शेरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया…जिसके बाद वहीदा ने कमलजीत से शादी कर ली और जिसके बाद उनके फिल्मी पर ब्रेक लग गया।