
Homemade Remedies for Dark Underarms: आमतौर पर अधिकतर महिलाओं को डार्क अंडरआर्म्स का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वो मनचाहे कपड़े पहनने से वंचित रह जाती है। दरअसल, अंडरआर्म्स हेयर रिमूव करने के लिए महिलाएं कई प्रकार के केमिकल्स का प्रयोग करती है। इसका प्रभाव स्किन को टैन करने लगता है। अब स्लीवलैस कपड़े पहनने की चाहत में महिलाएं कई तरीकों को अपनाती हैं। अगर आप भी स्किन के कालेपन को दूर करना चाहती है, तो इन उपायों को अपनाएं।
चीनी और ऑलिव ऑयल

चीनी और ऑलिव ऑयल का मिश्रण डेड स्किन को बाहर निकालने के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. यह डेड स्किन को निकालकर अंडरआर्म को साफ करने में मदद कर सकता है. चीनी में एक एक्सफ़ोलीएटिंग एजेंट होता है और जैतून का तेल आपको इसे हाइड्रेटेड और पोषित रखने में मदद कर सकता है. एक कोटरी में 2 बड़े चम्मच चीनी और जैतून का तेल मिलाएं. अंडरआर्म्स पर लगाएं, इसे अच्छे से रगड़ें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और कुछ देर इसे पानी से धोलें।
आलू

आलू में विटामिन्स, मिनरल्स, जिंक और आयरन पाया जाता है। जो स्किन पर मौजूद दाग धब्बों को दूर करता है। स्किन को हेल्दी और क्लीयर बनाए रखने के लिए आलू के स्लाइज़ पर एक चुटकी हल्दी लगाकर अंडरआर्म्स पर रगड़े। 3 से 5 मिनट तक रगड़ने के बाद सामान्य पानी से स्किन को क्लीन कर लें। इससे आलू में मौजूद तत्व जिद्दी दाग और कालेपन को आसानी से दूर कर देते है।
बेकिंग सोडा

1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 1 छोटा चम्मच पानी डालें। इस मिश्रण से अंडरआर्म्स की स्किन को स्क्रब करें और 5 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। आपको बता दें कि बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग पावर होती है। इससे डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।
दूध और दही

दूध और दही बहुत अच्छे प्राकृतिक एक्सफोलिएट होते हैं। आप उन्हें त्वचा पर डायरेक्ट लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा में निखार भी आएगा और डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी।
शहद का इस्तेमाल

शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, आप इससे भी अंडरआर्म्स के कालेपन को कम कर सकती हैं। आपको शहद में थोड़ी सी हल्दी भी मिक्स कर लेनी चाहिए।