
Honey Benefits: स्वीट हनी सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही ब्यूटी के लिए। खूबसूरत होना तो हर किसी की ख्वाहिश होती है पर आंखों के नीचे के काले घेरे इस खूबसूरती में दाग लगाने का काम कर सकते हैं। डार्क सर्कल्स आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। इनकी वजह से चेहरा डल और सुस्त नजर आता है।
यूं तो काले घेरे दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन आप चाहें तो शहद के इस्तेमाल से भी आंखों के नीचे के काले घेरे दूर कर सकते हैं शहद को केवल एक तरीके से नहीं बल्कि अलग-अलग तरीको से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यहां हम शहद के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर किया जा सकता है
शहद और ऐलोवेरा

इसके लिए एक चम्मच शहद में मैश किया हुआ ऐलोवेरा या आधा चम्मच ऐलोवेरा जूस मिलाएं। अब इसे आंखों के आस-पास की स्किन के साथ पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं। इससे आपके डार्क सर्किल के साथ त्वचा भी दमकती हुई नजर आएगी।
टमाटर और शहद

टमाटर और शहद का कॉम्बिनेशन आंखों के नीचे काले घेरों को साफ करने में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। टमाटर के रस में भरपूर मात्रा में ‘विटामिन-सी’ होता है। यह त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा की रंगत को भी सुधारता है। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
शहद और नींबू का रस

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आप शहद को नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। नींबू के रस में मौजूद ‘सिट्रिक एसिड’ त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा के कालेपन को दूर करता है और रंगत को भी सुधारता है।
केला और शहद

अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो ऐसे में आप केले को हाथ से मलकर उसमें शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं। ये मिश्रण आंखों को तो ठंडक देने का काम करेगा ही और साथ ही साथ काले घेरों को भी दूर करने में मददगार साबित होगा।