बैक टू बैक आने वाले फेस्टिवल्स की तैयारियों में एक जो सबसे जरूरी चीज़ है वो है क्या पहनना है। जब भी कुछ पहनने के बारे में सोचते है तो पहला ख्याल साड़ी का ही आता है लेकिन क्यू ना इस बार कुछ हटके पहना जाए.
पहले नवरात्रि, फिर करवाचौथ और फिर दिवाली एक के बाद एक आने वाले ये इंडियन फेस्टिवल बिना ट्रेडिशनल वेयर्स के कहां ही पूरा होता है, लेकिन इन सभी त्योहारों में साड़ी पहनने का आइडिया थोड़ा बोरिंग हो हो गया है. खासतौर से अगर आपने ड्रेसिंग का लेकर कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया तो फिर हर एक फेस्टिवल में फोटोज़ भी एक जैसी ही नजर आती है, तो क्यों न इस बार लहंगे को करें साड़ी से रिप्लेस। थोड़े टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से लहंगे में मिल सकता है हर एक मौके पर अलग लुक।
मल्टीकलर लहंगा
गरबा नाइट्स पर पहनने के लिए ये मल्टीकलर लहंगा है काफी अच्छा ऑप्शन। जिसे कुछ इस तरह की चोली के साथ टीम्प करें और साथ में साइड दुपट्टा।
दीवाली पार्टी में अपने लुक से सबको घायल करने का इरादा है, तो ब्लैक लहंगा चुनें। ब्लैक कलर को जहां लोग के मौके पर अवॉयड करते हैं, वहीं आप ये कलर चुनकर भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक भी देता है।
ब्लैक लहंगा
दीवाली पार्टी में अपने लुक से सबको घायल करने का इरादा है, तो ब्लैक लहंगा चुनें। ब्लैक कलर को जहां लोग त्यौहार के मौके पर अवॉयड करते हैं, वहीं आप ये कलर चुनकर भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आएंगी। ब्लैक कलर आपको स्लिम लुक भी देता है।
पेस्टल सिक्विन लहंगा
घर मे किसी की शादी है या फिर खास दोस्त की, जहां दुल्हन के बाद आपको दिखना है सबसे खूबसूरत, जो लाल, नीला, पीला लहंगा चुनने के बजाय कुछ इस तरह का पेस्टल कलर में सिक्विन और गोटा-पट्टी वाला लहंगा चुनें। नो डाउट हर किसी की तारीफ मिलेगी।
नियॉन लहंगा
ये लुक नवरात्रि मौके पर ट्राई कर सकती हैं। नियॉन कलर के लहंगा थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन अच्छा भी। कुछ इसी तरह का लुक अपनाएं। जिसमें लहंगा प्लेन है और फोकस ब्लाउज़ वर्क पर है। दुपट्टे को भी बहुत हैवी न रखें।
इस तरह के लहंगे में दिख सकती है आप एकदम खास और अलग जिससे सबकी नजर रहेगी सिर्फ आप पर .सभी टिप्स को अपनाएं और बनएं हर महफिल में खास.


