
Flared Pant: ऑफिशिअल लुक पाने के लिए अक्सर हम कुछ फॉर्मल पहनने के बारे में सोचते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें समझ नहीं आता कि किस तरह के आउटफिट्स हमारे ऊपर अच्छे लगेंगे। ऐसे में आप फ्लेयर्ड पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा भी लगेगा, साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।
शर्ट स्टाइल टॉप

इस तरह, पैंट को आप शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी शर्ट ऑफिस में अच्छी लगती हैं। साथ ही लुक भी डिफरेंट लगता है और आप गर्मी में कम्फर्टेबल भी फील करेंगी। अगर आप किसी मीटिंग में जा रही हैं तो साथ में कोट भी वियर कर सकती हैं। साथ ही आप गर्मी में कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
रफल स्टाइल टॉप

ऑफिस में आप वी नेक रफल्स टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक आउटिंग के लिए भी काफी अच्छा होता है। इस तरह के टॉप आपको अलग-अलग कलर और डिजाइन में मिल जाएंगे। इसे आप जैकेट या कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें लुक बिल्कुल फॉर्मल लगेगा।
टी शर्ट स्टाइल टॉप

फ्लेयर्ड पैंट के साथ आप टी शर्ट स्टाइल टॉप को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप दिखनें में काफी अच्छे लगते हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करने के बाद फॉर्मल लुक क्रिएट होता है। आप जिस कलर की पैंट ले रही हैं उसके कॉन्ट्रास्ट कलर में टॉप खरीदें, ताकि जब आप इसे वियर करें तो लुक अच्छा दिखे।
क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट के साथ आप क्रॉप टॉप को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का लुक दिखने भी काफी ज्यादा स्टाइलिश लगता है और हाइट भी कई हद तक ज्यादा नजर आती है। आप इस तरह के लुक को पार्टी में भी ट्राई कर सकते हैं।