पेनकिलर्स: आमतौर पर हम सिर दर्द, पेट दर्द या बदन दर्द को कम करने के लिए कुछ ऐसे पेनकिलर्स ले लेते हैं जिनसे हमें कुछ समय के लिए तुरंत आराम मिल जाता है। लेकिन हमारी यही थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए घातक साबित हो सकती है, और हमें इनका साइड एफेक्ट भी झेलना पड़ सकता है।
साइडइफ़ेक्टस

जरुरत से ज्यादा इन दवाओं को लेने से आपके दिमाग पर भी असर पड़ सकता है और साथ ही आपको दिमाग से जुड़ी हुई कई बीमारियां होने का भी खतरा रहता है। कई मामलों में ये दवाइंयां ड्रिपेशन का कारण भी बन सकती है। इससे आपकी किडनी और लिवर भी खराब हो सकता है साथ ही अचानक ब्लड प्रेशर कम होना, थकान और कब्ज की शिकायत भी हो सकती है।
किन स्थिति में जानलेवा हो सकता है पेन किलर
यदि आप दर्द सहन करने लायक है तो ऐसी स्थिति में तुरंत पेनकिलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
पेनकिलर लेने के बाद अगर आपके पेट में दर्द शुरू हो जाता है तो आपको इसका इस्तेमाल बंद करके तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान पेनकिलर का इस्तेमाल आपके और आपके बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
यदि आपको हार्ट की समस्या है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना कोई पेन किलर नहीं लेनी चाहिए।
बीपी, डायबीटीज और किडनी के मरीजों को भी बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई पेन किलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
तो ध्यान दें ,
पेन किलर दवाओं की हल्की डोज आपके दर्द को राहत पहुंचाने के लिए ही है, लेकिन कई बार हमारी जरा सी लापरवाही दर्द कम करने के बजाय हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती हैं।