
Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन या रसोई को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। किचन में ही भोजन पकता है और उसी से हमें एनर्जी मिलती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी भी कुछ खास चीजों को खत्म ना होने दें, इससे घर की बरकत चली जाती है। और इन चीजों की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है साथ ही माता लक्ष्मी भी रूठ जाती है। तो चलिए जानते हैं कि रसोईघर में किन चीजों को कभी पूरी तरह खत्म नहीं होने देना चाहिए।
हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों में किया जाता है। ज्योतिषों के अनुसार घर में हल्दी खत्म होना ‘अशुभ’ माना जाता है। इससे कुंडली में गुरु ग्रह का दोष लगता है। अगर आपकी रसोई में हल्दी खत्म हो जाए तो होने वाले शुभ कार्यों में परेशानी आ सकती है। इसलिए पूरी तरह से हल्दी खत्म होने से पहले ले आएं।
आटा

आटा रसोईघर की सबसे जरुरी सामग्री होती है। वैसे तो ज्यादातर घरों में आटा रखा ही रहता है लेकिन कभी-कभी हम किसी कारण से बाहर नहीं जा पाते हैं जिसकी वजह से आटा खत्म होने लगता है। वास्तु के अनुसार आटा खत्म होने से पहले ही लाकर रख देना चाहिए। आटे के बर्तन को कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं होने देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे आपके घर में अन्न और धन की कमी होने लगती है व मान-सम्मान की हानि भी हो सकती है।
चावल

अक्सर कई बार लोग कीड़े आदि लगने के डर से चावल पूरी तरह खत्म होने के बाद ही मंगाते हैं लेकिन यह सही नहीं रहता है। चावल को शुक्र का प्रतीक माना गया है और शुक्र को भौतिक सुख सुविधा का कारक माना जाता है। यदि घर में चावल खत्म होने वाले हो तो उन्हें पहले ही मंगवाकर रख लेना चाहिए।
नमक

वैसे तो नमक हर घर में रहता ही है क्योंकि नमक के बिना हर चीज का स्वाद अधूरा लगता है। फिर भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नमक का डिब्बा कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं होना चाहिए। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही कभी भी दूसरे के घर से नमक बिलकुल नहीं मांगना चाहिए।