WOMEN CHANGE MAKER : आज महिला बड़ी-बड़ी सफलताओ के प्रति अपने जज्बे और हुनर को दिखा रही है और हर उचाईयों को छू रही है। तो ऐसे आज हम आपको कोमल कुमारी के बारे में बता रहे है, जिसे हाल ही में आईएससी फीकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दरअसल कोमल कुमारी बिहार के जमुई में लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत की मुखिया है। इस दौरान उन्हें आज ये अवार्ड स्वच्छता में चेंज मेकर की भूमिका के लिए मिला है। कोमल को मिले पुरुस्कार के माध्यम से बिहार के खाते में आईएससी फीकी का आज तीसरा अवार्ड आया है। हरला पंचायत की मुखिया कोमल कुमारी को वूमेन चेंज मेकर इन सैनिटेशन अवार्ड से नवाजा गया है।
इतना ही नहीं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से कोमल कुमारी ने ट्रेनिंग लर्निंग सेंटर के रूप में हरला पंचायत को विकसित किया। जिसके बाद से इस राज्य मे तमाम लोग यहाँ आकर स्वच्छता के गुर सीख रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि कोमल द्वारा ही जमुई में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं गोबर्धन प्लांट की स्थापना की गई है। फिलहाल 50 घरों को बायोगैस सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है और किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं.आज हरला पंचायत की मुखिया को मिले इस अवार्ड से मुखिया संघ के साथ-साथ पंचायत की जनता और जिला प्रशासन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हरला पंचायत की मुखिया को आज को इस अवसर पर लोगो ने शुभकामनाये व बधाईया दी।