बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को देखकर आप अक्सर प्रभावित हुई होंगी कि कैसे ये अपने लुक को इतना परफेक्ट रखती हैं। आपके मन में हमेशा ये सवाल होता होगा कि ये आखिर अपने फेस, स्किन का ख्याल रखने के लिए कैसे ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। तो चलिए आज इस रहस्य से पर्दा उठाते हैं। चलिए जानते हैं, खबरों की मानें तो यह सभी एक्ट्रेस कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपनी सुंदरता निखारने के लिए इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सभी अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती हैं।
सनस्क्रीन है कृति सेनन की पसंद
कृति सेनन धूप से बचाव के लिए कोरियन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। यह हल्का और कम चिपचिपा होता है। साथ ही यह हानिकारक यूवी रेज से भी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। इसके अलावा यह समय से पहले बूढ़ा होने से त्वचा को बचाता है और चमकदार रखता है।
दीपिका पादुकोण करती है क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल
बेशक, दीपिका पादुकोण के अपने खुद के प्रोडक्ट्स भी हैं, लेकिन वह अपनी त्वचा के कांप्लेक्शन को ग्लो करने के लिए कोरियन क्लींजिंग ऑइल्स का इस्तेमाल करती हैं। यह लाइटवेट ऑइल्स पानी के संपर्क में आकर इमल्सीफाई हो जाते हैं, जिससे स्क्रीन का नेचुरल ऑयल बरकरार रहता है और स्क्रीन भी बेहद साफ और चमकदार दिखाई देती है।
आलिया भट्ट अपनी स्किन की देखभाल के लिए रोजमर्रा में लग्जरियस शीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं, जो कि कोरियन सीरम है । ये सीरम स्किन को गहराई से हाइड्रेट रखते हुए पोषण देता है। नेशनल अवार्ड विनर आलिया भट्ट ग्रीन टी और हाइलूरोनिक एसिड से भरपूर इस शीट मास्क से अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखती हैं।
अनुष्का शर्मा करती है स्नेल म्यूसीन एसेंस का इस्तेमाल
अनुष्का शर्मा भी इस एसेंस का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा में निखार बरकरार रखती हैं। इस कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट में कई स्किन रिपेयरिंग प्रॉपर्टीज भी मौजूद हैं जो कि स्किन को चमकदार बनाती है।
श्रद्धा कपूर करती है एम्पौल्स का इस्तेमाल
श्रद्धा कपूर भी त्वचा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए कोरियन एम्पौल्स का उपयोग करती हैं। यह चेहरे की सुस्ती हटाने और त्वचा को टोन रखने के साथ ही त्वचा को न्यूट्रिशंस देता है।
सोनम कपूर करती है मिंट क्ले मास्क का इस्तेमाल
सोनम कपूर अपनी त्वचा पर चमक लाने के लिए मिंट क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं। मास्क लगाने के बाद ह