
Summer Stylish Looks: गर्मियां आ गई हैं और इस मौसम में सबकी चाहत होती है कि वो स्टाइलिश और कूल दिखें. लेकिन गर्मी में खुद को स्टाइलिश रखने के साथ-साथ आरामदायक भी महसूस करना जरूरी है…कई लोग इन दिनों ढीले ढाले कपड़े पहनते हैं, परंतु कपड़ों का सही चुनाव न होने पर आपकी पर्सनैलिटी खराब नजर आती है.
पेपलम टॉप

समर सीजन के हिसाब से पेपलम टॉप भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आपको स्लीवलेस और स्लीव वाले सभी तरह के ऑप्शन बाजार में मिल जाएंगे। आप किसी भी रंग की डेनिम जींस के साथ इन्हें पहन सकती हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगह आपको इसके ढेर सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
कॉटन शर्ट और फॉर्मल पैंट
अगर आप गर्मियों में ऑफिस के लिए कोई परफेक्ट आफटफिट तलाश रही हैं, तो कॉटन शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट केरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप न सिर्फ कैजुअल लुक हासिल कर पाएंगी, बल्कि बेहद स्टाइलिश भी नजर आएंगी। ऑफिस में आप पैंट के साथ फॉर्मल कुर्ती भी वियर कर सकती हैं।
कॉटन मैक्सी ड्रेस

अगर आप वेस्टर्न वियर में कुछ पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए कॉटन मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह एक ऐसा आउटफिट है, जो सभी बॉडी टाइप पर सूट करता है। साथ ही लूज होने की वजह से यह आपको गर्मी में आरामदायक भी महसूस कराएगा।
स्ट्राइप्ड ड्रेस
अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए स्ट्राइप्ड ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आपको भीड़ से अलग बनाने का काम करती है और आप कंफर्टेबल भी रहते हैं। घूमने के अलावा अगर आप चाहे तो किसी पार्टी में भी इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकते हैं। इसके साथ हिल्स और कैजुअल शूज दोनों अच्छे लगते हैं। आपको जो भी पसंद है आप इसके साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप टॉप
अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि समर सीजन में किस तरह का आउटफिट पहने तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। इस तरह की क्रॉप टॉप को आप ब्लू या व्हाइट डेनिम जीन्स या पेंट के साथ वियर सकती हैं । क्रॉप टॉप समर में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है ।