
Sunscreen in Summer: गर्मियों के मौसम में महिलाएं अपनी त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से जहां सनबर्न और टैनिंग की समस्या से निजात पाया जा सकता हैं तो वहीं कई बार ऐसा होता हैं जब सनस्क्रीन की वजह से चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता हैं।
त्वचा को मॉइस्चराइज करें

सनस्क्रीन को लगाने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से तरह से त्वचा को मॉइस्चराइज कर लें। सनस्क्रीन लगाने से पहले अगर आप त्वचा को मॉइस्चराइज़ करती हैं तो ऐसा करने पर सनस्क्रीन के बाद आपका चेहरा चिपचिपा नहीं होगा।
सनस्क्रीन को ज्यादा इस्तेमाल न करें

बहुत अधिक मात्रा में सनस्क्रीन स्किन पर न लगाएं। सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी चेहरे व्हाइट और चिपचिपा हो जाता है।
सनस्क्रीन को 15 मिनट पहले लगाएं

बाहर जाने से पहले कम से कम 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं। दरअसल सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद स्किन को सनस्क्रीन अब्जॉर्ब में कुछ समय लगता है।
सनस्क्रीन को इस तरह अप्लाई करें

सनस्क्रीन लगाने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि सनस्क्रीन को रगड़े नहीं बल्कि थपथपा कर लगाएं। वहीं सनस्क्रीन अप्लाई करने के दौरान सनस्क्रीन तब तक अच्छी तरह से लगाएं जब तक सनस्क्रीन गायब न हो जाए।