वास्तु शास्त्र: दरअसल, हम जाने-अनजाने में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं दे पाते। जो हमारे घर में अनेक परेशानियों को जन्म देते हैं, और फिर इन्हीं कारणों के चलते खुशियां हमसे रूठ जाती हैं। ऐसे में हम पर ‘नकारात्मक ऊर्जा’ इस कदर छा जाती है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी हमारे जीवन और हमारे घर में शांति नहीं आ पाती है। जिसके प्रभाव से आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जीवन में उत्पन्न होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं किन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए वरना ये पैसों से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकती हैं.
खराब घड़ी

‘वास्तु’ के जानकारों का कहना है कि बंद या खराब घड़ी भी तरक्की की राह में बाधा बन सकती है। ऐसे में यदि आपके घर में पुरानी या बंद घड़ी रखी है या कही टंगी है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें। घर में रुकी हुई घड़ी रखने से आपका अच्छा समय रुक सकता है।
पुराने अखबार

घर में पुराने अखबार जमा करके नहीं रखने चाहिए। ये भी ‘नकारात्मकता’ का कारण बनते हैं, जिसकी वजह से परिवार में अशांति का वातावरण बन जाता है। ऐसे में यदि आपके घर में भी काफी समय से पुराने अखबार पड़े हुए हैं तो आज ही बाहर निकाल दें या कबाड़ वाले को दे दें।
कांच का टूटा हुआ सामान

टूटे हुए कांच का सामान घर में होना बेहद ‘अशुभ’ माना जाता है। भले ही आप इस सामान का इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों, इससे घर में मानसिक तनाव व परेशानियां बनी रहती हैं। ऐसे में आप इस टूटे हुए कांच के सामान को घर से बाहर कर दें। और यदि आप नया सामान लाने की स्थिति में न हों तो भी टूटे हुए कांच को घर से हटा देना चाहिए।
घर में न लगाएं इस तरह के पेड़

आपने देखा होगा कि कई लोगों के घर में या बगीचे में, कैक्टस के पेड़ या कांटेदार पेड़ लगे होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कांटेदार पौधे लगाना बिल्कुल ही ‘अशुभ’ माना जाता है। कांटेदार पौधे घर में लगाने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही घर में पीपल का पेड़ होना या घर में पीपल के पेड़ की छाया भी पड़ना अशुभ माना जाता है। इससे घर परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है और घर पर आर्थिक संकट आ सकता है।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ‘माँ लक्ष्मी’ का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे, तो आपको अपने घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।