
Leg Care: गर्मी का मौसम ही है सेक्सी शॉर्ट्स और शॉर्ट ड्रेसेस पहनने का। ऐसे में हमें पैरों की खूबसूरती पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। लेकिन धूप में निकलने से गर्मियों में टैनिंग और रैशेज का खतरा भी रहता है। अगर आप नहीं जानती कि पैरों को गर्मी की मार से कैसे बचाना है, तो बस हमारे बताए गए ये सिंपल से टिप्स को ध्यान में रखें और इन्हें नियमित रूप से आजमाएं ताकि आप खूबसूरत, मुलायम और स्मूथ पैर पाएं। ऐसे में यहां बताए गए कुछ टिप्स अपनाकर आप गर्मियों में अपने लेग्स को सेक्सी बनाए रख सकती है…
प्यूमिक स्टोन की मदद लें

यह एक ऐसा अब्रेसिव स्टोन होता है जिसका उपयोग रूखी या बेजान त्वचा को हटाने के लिए किया जाता है। एक प्यूमिक स्टोन आपके पैर में होने वाले कॉलस और कॉर्न्स को भी नरम कर सकता है। आप इस स्टोन का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि इसका सही तरीके से इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए।
अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें

पैरों में रूखापन, एड़ियों का फटना जैसी समस्या आम है। फिर चलने-फिरने में ज्यादा जोर हमारी एड़ियों पर ही पड़ता है और ऐसे में एड़ियां सबसे ज्यादा ड्राई होती हैं। एड़ियां भी मोटी त्वचा से सुरक्षित होती है, जिसका अर्थ है कि मॉइश्चर अब्सॉर्ब होने में टाइम लगना। ऐसे में नमी बनाए रखने के लिए नहाने के तुरंत बाद लोशन या तेल लगाकर कर अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें।
कम से कम एक बार एक्सफोलिएट करें

अगर आपके पैर ड्राई रहते हैं, तो आपके घर पर शुगर और हनी का स्क्रब बनाकर उससे पैरों को साफ कर सकती हैं। हर दिन पैरों की अच्छी तरह से सफाई करें और पैरों को अच्छे से स्क्रब करें। साथ ही एड़ियों को रगड़ कर साफ करें। पैरों को गुनगुने पानी में भिगोने से डेड स्किन आसानी से निकल जाती है।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें

हम इस बारे में बार-बार दोहराते रहते हैं कि मौसम चाहे जो भी हो आपको अपनी त्वचा की सही देखभाल के लिए ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाना ही चाहिए, ताकि सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से आपकी त्वचा का बचाव हो सके। इसलिए अपने पैरों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन भी लगाएं।