SAREE COLLECTION :देश में महिलाओ का सबसे प्रिय परिधान साड़ी होता है। ख़ास तौर पर नई नवेली दुल्हन के लिए ये विशेष होता है। दरअसल शादी के कई दिनों बाद तक घर में मिलने-मिलाने का कार्यक्रम चलता रहता है। ऐसे में नई नवेली दुल्हन को अच्छे से तैयार होना पड़ता है…तो इस दौरान कई बार महिलाओ को साड़ी के कलेक्शन को लेकर काफी परेशान होते हुए देखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी के कलेक्शन को लेकर परेशान है ,तो घबराइए नहीं हम आपके लिए साड़ी के बेहतरीन कलेक्शंस लेकर आए है, जिसको पहनकर आप हर मौके पर खूबसूरत दिख सकती है।आइये जानते है-
1……सबसे पहले कलेक्शन की बात करे तो वो है ब्राइडल साड़ी… दरअसल ब्राइडल साड़ियों में बनारसी और कांजीवरम के बिना दुल्हन का वार्डरोब अधूरा है, तो ऐसे में अपने वेडिंग कलेक्शन में एक सिल्क की साड़ी जरूर शामिल करें।
2……अब साड़ी के कलर की बात करे, तो नई -नवेली दुल्हन हमेशा ब्राइट कलर्स पर फोकस करती है. लेकिन अगर आपको अपना लुक औरो से बेहतेरीन करना है ,तो आप अपने कलेक्शन में कुछ लाइट कलर्स जैसे ग्रीन, पिंक, ब्लू और पर्पल के लाइट शेड्स को शामिल कर सकती है।
3……कई बार भारी-भरकम साड़ी को पहनकर दुल्हन कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती है, ऐसे में आप सिक्विन साड़ी का ऑप्शन अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती है।
4…… साडी के कलेक्शन के दौरान महिलाओ को रॉयल एंड एलीगेंट लुक पर फोकस रहता है, तो ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में पटोला साड़ी रखना न भूले । इसकी खासियत डबल शेड और ज्योमेट्रिकल प्रिंट्स होते हैं।
5…….साड़ियों को खरीदने के दौरान आप लाइट वर्क वाली सिल्क की साड़ियों को आप खरीदना न भूले। इन्हें आप शादी के कई सारे इवेंट्स में पहन सकती है। ध्यान रखे कि इनको आप कंट्रास्ट कलर में टॉप या ब्लेजर के साथ कैरी करे।