NEW YEAR : देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है राजस्थान , जिसे लोग राजाओ की भूमि के नाम से भी जानते है। राजस्थान की उमड़ती हुई ख़ूबसूरती को देखने के लिए लोग देश -विदेश के कोने-कोने से आते है। राजस्थान शहर न सिर्फ शाही अंदाज़ के लिए मशहूर है बल्कि इसका नाम रोमांटिक जगहों में भी शामिल है। ऐसे में अगर आप भी अपने नए साल को धमाकेदार पार्टी के साथ एन्जॉय करना चाहते है और ख़ास बनाना चाहते है तो ये जगह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। तो आइए जानते है राजस्थान की कुछ ऐसी जगहों के बारे में ,जिन्हें आप अपना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

जयपुर
राजस्थान की बेस्ट प्लेस की बात करे , तो पिंक सिटी – जयपुर का सबसे टॉप पर नाम आता हैं। जयपुर एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। न्यू ईयर पर यहां हजारों कपल्स धमाकेदार पार्टी एन्जॉय करने पहुंचते हैं।

उदयपुर
सिटी ऑफ लेक के नाम से मशहूर उदयपुर , जो सबसे ज्यादा शाही अंदाज़ के लिए प्रसिद्ध है। अगर आपको राज शाही अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना है तो ये आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन होगा। उदयपुर में रात भर न्यू ईयर की पार्टी चलती रहती है।

जैसलमेर
इस लिस्ट में तीसरे स्थान का नाम हैं जैसलमेर , जिसे लोग गोल्डन सिटी के नाम से भी जानते है। ये जगह रेगिस्तान के बीचो- बीच मौजूद है। ऐसे में यहाँ पर आप डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाते हुए न्यू ईयर पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं।

पुष्कर
जब राजस्थान की खूबसूरती की बात आती है , तो उसमे चार चांद लगाने का काम पुष्कर शहर करता है। पुष्कर में स्थित पुष्कर झील के आसपास हजारों कपल्स न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने पहुंचते हैं।