
Causes of Missing Period: अक्सर जब पीरियड्स लेट होते हैं तो महिलाओं के दिमाग में आता है कि कहीं वो गर्भवती तो नहीं हैं. कई बार प्रेग्नेंसी प्लान कर रहीं महिलाएं यह जानकर खुश हो जाती हैं तो वहीं कई अनचाहे गर्भावस्था के डर से घबरा जाती हैं. दोनों ही स्थितियों में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि पीरियड्स मिस होने के कारण क्या हैं.
तनाव

तनाव भी पीरियड लेट मिस होने का कारण हो सकता है। तनाव के कारण हॉर्मोनल इम्बैलेंस होता है जिसके कारण पीरियड इरेगुलर हो जाते हैं और पीरियड के दौरान पेट दर्द और ऐंठन होती है।
मोटापा

मोटापा भी पीरियड मिस होने का एक कारण हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार जिस महिला का वेट बहुत ज्यादा होता है, उनके शरीर में एस्ट्रोजन लेवल ज्यादा होता है जिस कारण पीरियड प्रभावित हो सकता है।
दवाओं का असर

कुछ दवाएं, जैसे कि एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसाइकोटिक्स, थायरॉयड दवाएं, एंटीकॉन्वेलेंट्स और कुछ कीमोथेरेपी दवाएं, आपकी अवधि के अनुपस्थित या विलंबित होने का कारण हो सकती हैं। इसके अलावा गर्भनिरोधक गोलियां भी आपके पीरियड्स को प्रभावित कर सकते हैं।
बर्थ कंट्रोल पिल्स

कई महिलाएं प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती हैं, जिनका उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. बर्थ कंट्रोल पिल की वजह से भी कई बार पीरियड्स मिस हो जाते हैं. क्योंकि ये प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन दोनों की वापसी का कारण बनते हैं.