WOMEN FASHION : भारत देश में शादी और त्योहारों की लम्बी कतार देखने को मिलती है। त्योहारों के मद्देनज़र ,आज कल महिलाओ को सबसे ज्यादा कंफ्यूशन यदि किसी में होती है , तो वो आउटफिट्स के सेलेक्शन में होती है।तो अगर आप भी किसी फंक्शन में आउटफिट्स के प्रति कन्फ्यूज़ है…….तो घबराइए नहीं आज हम आपके लिए लाये कई आउटफिट्स कलेक्शन , जिसको पहनकर आप भी फंक्शन में धमाल मचा सकती है। आइये जानते है –
1…..अगर आपको त्यौहार या शादियों में हटकर लुक चाहिए तो आप लहंगा कैरी कर सकती है….याद रखे कि लहंगा एथिनिक हो और हल्के कलर का हो। बता दे कि हलके रंग के लहंगे हर उम्र की महिलाओ पर जचते है।
2…… अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है शरारा । दरअसल शरारा एक यूनिक फैशन स्टेटमेंट हैं जो आज कल युवा महिलाओ के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। शरारा पहनने से आप फंक्शन के दौरान निखर कर आएँगी।
3….. अगले ऑउटफिट की बात करे तो वो है एवरग्रीन अनारकली। आज के दौर में भी अनारकली का काफी है। दरअसल अनारकली काफी रॉयल और एलिगेंट लुक देता है. ऐसे में आप शादी जैसे बड़े फंक्शन में अपने लुक से चार चाँद लगा सकती है।
4…… फंक्शन्स के बीच बहुत सी महिलाओ को साड़ी की अदाओ में भी जलवा बिखेरते आपने देखा होगा। ऐसे में यदि आप भी साड़ी कैरी करने वाली है तो बता दे कि साड़ी हर त्यौहार के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन होता है. एक बात हमेशा ध्यान रखे की साडी ट्रेंडिंग होनी चाहिए।