HAIR OIL : हर महिला का सपना होता होता है कि उसके काले , घने और लम्बे बाल हो , क्योकि लंबे और घने बाल किसी भी महिला की खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकता हैं। आज कल फैशन के चलते महिलाए अपने बालो में तेल नहीं लगाती है , जिसके कारण उनके बालो के स्कैल्प में नमी की मात्रा कम हो जाती है और ऐसे में बालो का झड़ना आम हो जाता है। अब यदि आप भी बालो में तेल नहीं लगाती है ,तो अब आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है , क्योकि यदि आप बालो में सही तरह से ऑइलिंग करेंगी , तो आपको कभी भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसे में आये जानते है , बालो में ऑइलिंग करने का सही तरीका क्या है ?

- सबसे पहले तो ये ध्यान रखे की बालो की ग्रोथ के लिए बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है। स्कैल्प की ऑयलिंग करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
- कुछ लोग इसलिए ऑइलिंग करना बंद कर देते है क्योकि उनको लगता है उनकी स्कैल्प ऑयली है तो आपकी ऑयलिंग करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्कैल्प ऑयली होने पर भी बालों में तेल लगाना जरूरी है।

- यदि आपके बालो में एक ही तरह का तेल सूट नहीं करता है , तो आप अपने स्कैल्प और मौसम के आधार पर हेयर ऑयल का चुनाव करे।
- अकसर महिलाए जल्दबाज़ी में बालो में गलत तरीके से ऑइलिंग कर लेती है , ऐसे में हमेशा ध्यान रखे कि बालो में तेल लगाने के लिए बालो को धोने से लगभग 1 घंटा पहले बालों में हलके हाथो से ऑइलिंग करना जरूरी है।

- अगर आपको इन्फेक्शन की समस्या है , तो आप तेल में नीम की पत्तियां डालकर इसे गुनगुना कर ले और फिर इसे अपने बालो पर लगाए।