
बदलते समय के साथ पहलवानी और कुश्ती का रूप बदल गया है। जहां पहले सिर्फ पुरुष ही पहलवानी किया करते थे, लेकिन आज महिलाएं भी बॉडी बिल्डिंग कर रही हैं। भारत की ऐसी कई फीमेल बॉडी बिल्डर / महिला पहलवान हैं, जो देश-विदेश में अपनी फिटनेस की वजह से काफी नाम कमा चुकी हैं। आइये जानते हैं भारत की ऐसी ही फेमस महिला बॉडी बिल्डर्स के बारे में जानेंगे,
याशमीन चौहान

याशमीन चौहान भारत की टॉप फीमेल बॉडी बिल्डर में से एक हैं। 40 साल की याशमीन गुड़गांव की रहने वाली हैं लेकिन अभी मुंबई में रहती हैं। याशमीन आईएफबीबी प्रो कार्ड (𝙄𝙁𝘽𝘽 𝙋𝙍𝙊) जीत चुकी हैं। वहीं वो मिस ओलंपिया 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। बॉडी बिल्डिंग में कई मेडल जीत चुकी याशमीन बताती हैं कि शुरूआत में सब उन्हें ताने मारते थे कि वे मर्द जैसी दिखती हैं लेकिन अब लोग उनकी फिटनेस के फैन हैं।
सोनाली स्वामी

भारत की रहने वाली सोनाली स्वामी इंटरनेशनल फिटनेस एथलीट हैं। वे प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर, फिटनेस कोच भी हैं। सोनाली को डांस का काफी शौक है और वे प्रोफेशनल डांसर भी हैं, उन्होंने फिटनेस सर्टिफिकेशन किया और फिटनेस में करियर बनाया। सोनाली ने एशियन चैम्पियनशिप 2016, बॉडी पॉवर इंडिया जैसे कई सारी प्रतियोगिता जीती है। वे एक हाउस वाइफ हैं उन्होंने करियर और फैमिली में बैलेंस बनाते हुए ये सफलता पाई है।
दीपिका चौधरी

दीपिका चौधरी एक प्रोफेशनल एथलीट, बॉडी बिल्डर और पॉवर लिफ्टर हैं। वो भारत की ऐसी पहली महिला हैं जिन्होंने आईएफबीबी की प्रतियोगिता जीती थी। इसके साथ ही वो कई सारे बॉडी बिल्डिंग की कॉम्पिटिशन जीत चुकी हैं। वे अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (पुणे) में टेक्नीकल ऑफिसर हैं। जानकारी के मुताबिक, अपनी बॉडी को टोंड करने में उन्हें 2 साल का समय लगा था।
श्वेता मेहता

श्वेता मेहता एक फिटनेस मॉडल और इंडियन बॉडी बिल्डर हैं, वे जेरल क्लासिक और वुमन फइटनेस मॉडल जैसे कॉम्पिटिशन भी जीत चुकी हैं। फिटनेस में अपना करियर बना रहीं श्वेता रोडीज 15 की विनर भी हैं। 2019 की एक दुर्घटना में श्वेता की गर्दन में 7 फ्रैक्चर हुए और उनकी स्पाइनल कॉर्ड की 3 हड्डियां भी टूट गई थीं। महिनों तक बेड रेस्ट के बाद भी श्वेता ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से पहले जैसी फिटनेस पाई।
अंकिता सिंह

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की रहने वाली अंकिता सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। स्कूल के दिनों से ही उनका झुकाव फिटनेस की ओर था। कॉलेज के दिनों में डिप्रेशन दूर करने के लिए उन्होंने जिम जाना शुरू किया था, तब ही उन्होंने फिटनेस में करियर बनाने की ठान ली थी। एशियन चैंपियनशिप 2015, मिस इंडिया 2021, मिस कर्नाटक 2018. 2019. 2021 जैसे कई बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले चुकी हैं और उन्हें जीत चुकी हैं।