MONEY PLANT : आपने आमतौर पर ज्यादातर लोगो के घरो में मनी प्लांट के पौधे को लगा देखा होगा। बता दे की इस पौधे को लेकर कुछ लोगो की पसंद होती है इस पौधे को लगाना तो कुछ इसके पीछे के कारणों से इसे लगाते है। परन्तु वे इस पौधे को लगाने के बाद इसकी देखभाल करना भूल जाते है। तो आइये जानते है कि पौधे की देखभाल कैसे करे और इसे हरा भरा कैसे रखा जाए?
1………सबसे पहले यदि आपको मनी प्लांट की देखभाल करनी है तो मिट्टी का विशेष ध्यान रखे। मनी प्लांट को हमेशा ढीली, भुरभुरी और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए।
2………आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह पौधा सूरज की इनडायरेक्ट रोशनी में अच्छी तरह से ग्रो करता है। तो इसलिए हमेशा ख्याल रखे कि आपको मनी प्लांट को सीधी धूप से दूर रखना है। मनीप्लांट के पौधे को आप खिड़की के पास, वॉशरूम में, लिविंग रूम में आदि जगहों पर रख सकते है।
3……….यदि आपके मनी प्लांट में कीड़े लग गए है , तो आप बिना परेशान हुए उसे आसानी से हटा सकते है। बस आपको ऐसे में नीम तेल का प्रयोग मनी प्लांट पर करना हैं, क्योकि नीम तेल एक अच्छा प्राकृतिक कीटनाशक है तो इससे बहुत जल्द ही कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे।
4……….अब ध्यान में रखने वाली बात ये है कि आपको मनी प्लांट के पौधे को पर्याप्त पानी देना चाहिए , जिससे मिटटी न ज्यादा सुखी रहे ना ज्यादा गीली रहे। साथ ही पानी देने से पहले आपको पौधे की मिट्टी को चेक कर लेना चाहिए।
5…….सबसे आखिर में आप ये ध्यान रखे कि मनी प्लांट के लिए उचित तापमान 15 से 24°C का होता है, तो ऐसे में आप इस तापमान पर मनीप्लांट की देखभाल अच्छे से कर सकते है।