BREAKUP : रिश्ते की शुरुवात भरोसे से होती है फिर चाहे वह कोई भी रिश्ता हो। किसी भी रिश्ते को अंत तक कायम रखने के लिए उसमें विश्वास होना ज़रूरी है। ऐसे में यदि हम रिलेशनशिप की बात करे तो ये ज़रूरी होता है कि दोनों लोग एक-दूसरे पर विश्वास करे , उनका ख्याल रखे और तो और उन्हें प्यार करे। परन्तु कई रिश्तो में जल्द ही खलल पड़नी शुरू हो जाती है और वह रिश्ता टूटने लगता है ,तो क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? नहीं पता , तो घबराइए नहीं। दरअसल पार्टनर्स की कुछ ऐसी गलतिया होती है , जिनके चलते रिश्तो में कड़वाहट आने लगती है. तो कही आप भी तो नहीं करते ऐसी गलतियाँ आइये जानते है –
1…… फ़ोन चेक करना – पार्टनर के फ़ोन को चोरी छुपे जांचना एक गलत आदत है, और यदि आप भी अपने पर्टनर के साथ ऐसा ही कुछ कर रही है, तो सतर्क हो जाए क्योकि ये आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।
2…… दोस्तों पर शक करना – हर व्यक्ति का एक ख़ास दोस्त होता है, ऐसे में वह उसके साथ समय बिताना और उससे अपनी बातो को साँझा करना बेहद पसंद करता है। तो अगर आपका पार्टनर आपको दोस्तों से मिलने से मना करता है या उन्हें छोड़ने को कहता है, तो ये आदत आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।
3….. पैसे वापस न करना – अगर आप एक रिलेशनशिप में है, तो हमेशा प्रयास करे कि पैसो का लेन-देन कम रखा करे। अक्सर पार्टनर्स जरुरत के समय एक – दूसरे से पैसे लेते है और फिर सामने वाले को पैसा वापस नहीं करते ,जिससे रिश्तो की नींव खराब होने लगती है।
4….. शक करना – शक एक ऐसा कीड़ा है , जिसने बहुत अच्छे से अच्छे रिश्तो में खलल डाला है , तो यदि आप भी अपने पार्टनर पर बेवजह शक करते है, तो अबसे ऐसा न करे , क्योकि ये आपके रिश्तो में कड़वाहट ला सकता है।