Indian Army: देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान, अपनी जान को हथेली पर रखते हैं। ऐसे में एक इमोशनल कर देने वाला किस्सा सामने आया है। जिसमें 20 साल पहले शहीद हुए पिता, मेजर नवनीत वत्स की इकलौती बेटी ने अपने पिता की वर्दी पहनकर सेना में जॉइनिंग की।
मेजर नवनीत वत्स ने 20 साल पहले, देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिसके बाद अब उनकी बेटी ‘लेफ्टिनेंट इनायत’ सेना का हिस्सा बनकर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगी। बीते दिनों में जब वह भारतीय सेना का हिस्सा बन रही थीं तो बेहद दिल छू जाने वाली तस्वीरें सामने आईं है। दरअसल, इनायत वत्स ने सेना में जॉइनिंग के दौरान वही वर्दी पहनी जो कभी उनके पिता ने पहनी थी। पंचकूला की रहने वाली इनायत, अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
जब वे महज तीन साल की थी उसी समय जिंदगी ने उन्हें बड़ा दर्द दिया। उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इतनी कम उम्र में , पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद भी इनायत ने हौसला नहीं हारा। हरियाणा की रहने वाली इस बेटी ने , दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही अपने पिता की राह पर चलने का फैसला कर लिया। उन्होंने तय कर लिया कि वो भी अपने पिता की तरह सेना में भर्ती होंगी। अब वो समय आ भी गया जब इस बेटी ने पिता की विरासत को, साधा और उन्हीं की वर्दी पहनकर इंडियन आर्मी का हिस्सा बनीं। उन्होंने सेना जोइनिंग के खास मौके पर अपने पिता की वर्दी पहनकर इस दिन को और खास बना दिया।
तो आइये जानते हैं बेटी के इस फैसले पर मां के कुछ शब्द ,
अपने पिता को आदर्श मानने वाली इनायत का एक ही लक्ष्य था सेना में भर्ती होना, आखिरकार उन्होंने इसे हासिल भी कर लिया। हालांकि उनकी मां शिवानी ने, अपनी बेटी के फैसलों को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इनायत के फैसले पर पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि वह एक बहादुर बेटी की माँ हैं। जब इनायत ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की, तो सभी ने सोचा कि वह कोई नौकरी ही ज्वाइन करेंगी। हालांकि, वह एक शहीद पिता की बेटी हैं और उनके लिए सेना में शामिल होना स्वाभाविक था।