
How to make facial cream: बेहतर स्किन के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। फिर अगर स्किन डल और ड्राई हो गई है, तो चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हम कई तरह के फेशियल ट्राई करते हैं, लेकिन इस तरह से कई बार स्किन की ड्राइनेस और ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे चेहरे पर रिंकल तक आने लगते हैं… ऐसे में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने के बजाय घर पर ही फेशियल क्रीम बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें नैचुरल चीजों का यूज़ होता है, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं रहता है। तो आइये जानते हैं घर पर फेस क्रीम कैसे बनाते हैं ?
फेस क्रीम बनाने के लिए सामग्री-
2 चम्मच एलोवेरा जेल

3 से 4 चम्मच बादाम का तेल

1 चम्मच विटामिन ‘ई’ ऑयल

1 चम्मच ग्लिसरीन

2 चम्मच रोज़ एसेंशियल ऑयल

इस तरह बनाए घर पर फेस क्रीम

घर पर फेस क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 3 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच रोज़ एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच विटामिन ‘ई’ ऑयल डालकर मिक्स कर लें। अब इसे 10 से 15 मिनट तक अच्छी तरह मिक्स करते जाएं। आपकी होममेड फेशियल क्रीम तैयार है। अब आप इसे फेस पर लगाकर किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
आप इस जेल को रात को सोने से पहले या नहाने के बाद चेहरे पर लगाकर मसाज करें। अगर आप इसे रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा के दाग-धब्बे कम हो जायेंगे और चेहरा रातोंरात खिल उठेगा।
बेनीफिट्स ऑफ़ होममेड फेशियल क्रीम
एलोवेरा जेल त्वचा को ‘हाइड्रेटेड’ रखता है। साथ ही त्वचा के डार्क स्पॉट्स, टैनिंग और कील-मुहांसों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
बादाम के तेल में एंटी- इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सूजन को कम करने में मददगार होते हैं।

यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने के साथ-साथ स्किन टोन को ‘सवारने’ में भी मदद करता है।
रोज़ एसेंशियल ऑयल एक ‘एंटीडिप्रेसेंट’ है जो डिप्रेशन व तनाव आदि को मैनेज करने में मदद करता है।

यह त्वचा को मॉइश्चराइज और स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है। साथ ही यह सनबर्न और टैनिंग की समस्या से भी राहत दे सकता है।