हाइट कम है: ज्यादातर लोग साड़ी पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। और क्यों न पसंद करें ? साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा ही रहता है। फिर कई बार ऐसा होता है कि हम साड़ी में अपने कद से कम दिखाई देते हैं और लंबी दिखने के लिए हम कुछ ऐसा भी नहीं करते हैं जिससे हमारी हाइट अच्छी खासी दिखाई दे। लेकिन यह केवल एक स्टाइलिंग मिस्टेक होती है जिसे बहुत ही आसानी से ठीक किया जा सकता है।
तो आइये अगर आपकी हाइट कम है और आप लंबी दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो आपके लिए कुछ आउटफिट आइडिआस हैं, जिन्हें अपनाकर आपकी हाइट काफी हद तक बढ़ी हुई दिखेगी।
लाइट फैब्रिक की चुनें साड़ी
सुन्दर दिखने के लिए जरूरी है कि आप जो भी पहन रहे हैं उसका फैब्रिक भी अच्छा हो। साड़ी पहनते वक्त भी इसका ध्यान रखें और लाइट फैब्रिक वाली साड़ी को पहनें। लाइट फैब्रिक अच्छी तरह से रैप होता है, आप अपने लिए जब भी साड़ी की शॉपिंग करें तो शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क और कांजीवरम जैसे लाइट फैब्रिक को चुनें।
इसी के साथ ही आप साड़ी का पल्लू कभी खोल कर न लें। इससे हाइट तो छोटी लगेगी ही साथ में शरीर भी मोटा दिखेगा। इसके लिए हमेशा साड़ी के पल्लू को एक साथ करते हुए पिनअप करें।
शिफॉन फैब्रिक
शिफॉन फैब्रिक की साड़ी छोटी हाइट के लिए सबसे बेस्ट है। ये शरीर से चिपकी रहती हैं और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। यह आपके फिगर से चिपकी हुई रहती है। चाहें आप हैवी हों या आपकी हाइट छोटी हो, यह फैब्रिक आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।
ब्लाउज
अगर आपकी हाइट कम है तो आपको इस तरह के ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए जिनकी नेकलाइन कम डीप हो या फिर चौकोर हो। ऐसे में आपको डीप गोल गला, वी-नेकलाइन, प्लांजिंग नेकलाइन या फिर टर्टिल नेकलाइन वाले ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने चाहिए। और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लाउज का बैक भी ओपन हो। इसके साथ ही ब्लाउज फुल स्लीव्ज वाला होगा तो साड़ी में आपकी हाइट अधिक नजर आएगी।
हेटरस्टाइल
साड़ी वियर करने के साथ-साथ हेटरस्टाइल बहुत मायने रखता है। ऐसे में छोटे कद की महिलाओं को साड़ी के साथ हमेशा हाई बन या पफ हेयर स्टाइल करना चाहिए। इससे आप हाइट में लंबी दिखेंगी।